
बेमेतरा पुलिस ने 34.5 लाख की गुम, चोरी हुई संपत्तियों को मालिकों को किया गया सुपुर्द
अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान
बेमेतरा – जिलें के थाना/चौकी में पंजीबद्ध अपराधो में जप्त वाहन, मोबाईल एवं अन्य वस्तु को अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत उनके स्वामियों को सुपुर्द करने बेमेतरा जिलें के पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के द्वारा अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थाना/चौकी में पंजीबद्ध विभिन्न अपराधों में जप्त वाहन, मोबाईल एवं अन्य वस्तुओं को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जिसमें थाना बेमेतरा से 2 मोटर सायकल, एक कार, चौकी खण्डसरा से 3 मोटर सायकल, थाना बेरला से 6 मोटर सायकल, एक ट्रैक्टर, पुलिस चौकी कंडरका से 1 मोटर सायकल, थाना परपोडी से 4 मोटर सायकल, 4 मोबाईल, थाना साजा 2 मोटर सायकल, थाना नांदघाट 3 मोटर सायकल, 1 स्कार्पियों वाहन, थाना खम्हरिया से 1 मोटर सायकल, 1 मोबाईल, थाना दाढ़ी से 3 मोटर सायकल, थाना नवागढ़ से 3 मोटर सायकल, पुलिस चौकी मारो से 2 मोबाईल, कुल 2 चारपहिया वाहन, 1 टैक्टर, 1 पिकप, 30 मोटर सायकल एवं 7 मोबाईल कुल जुमला कीमती करीबन 24.50 लाख रूपये को अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
27 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलें के थाना/चौकी एवं अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत गुम मोबाईल लिंक फार्म के माध्यम से मोबाईल गुमने का लगातार रिपोर्ट/शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल बेमेतरा टीम स्टाफ द्वारा हर संभव प्रयास कर कुल 59 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर रिकवर किया गया हैं, जिसकी कीमत करीबन 10 लाख रुपये आंकी गई हैं। मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के द्वारा कुल 59 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल (कीमती करीबन 10 लाख रुपये) को वितरण किया गया। इस अवसर पर सायबर सेल नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। वाहन एवं मोबाईल स्वामियों ने बताया कि उक्त अपराधों में जप्त एवं गुम होने के बाद अपने वाहन एवं मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिये थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत वाहन एवं मोबाईल को पाकर वे काफी खुश हैं, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, वाहन एवं मोबाईल स्वामियों द्वारा उक्त अपराधों में जप्त एवं गुम हुये वाहन एवं मोबाईल को पुनः पाकर एसपी बेमेतरा एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।