
बाघ दिवस पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मेचका ईको पार्क में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व द्वारा आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर ग्राम मेचका स्थित ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रातः 06ः30 बजे से 09 बजे तक सोढूर जलाशय के आसपास बर्ड वाचिंग कराया गया जिसमें मुख्यता धनेश, ओरियल, बुलबुल, पंडूक, कामन, ड्रोगों, करमोंरेंट, किंगफिशर, बया, नीलकंठ, मैना, कठफोड़वा, ग्रीन बी,ईटर आदि कई पक्षियों का प्रत्यक्ष दर्शन कराया गया इसके बाद नगरी न्यायालय के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी, सहायक लोक अभियोजक एस.एन.यादव, अधिवक्ता मनोज ठाकुर, पीतेश साहू, रायपुर से पहुंचे पक्षी जानकार और ग्रामीणो तथा स्कूलों बच्चों के साथ मुचकुंद ऋषि पहाड़ पर टैकिंग कार्य किया गया, टैकिंग के दौरान मुचकूंद ऋषि आश्रम, रानी चबुतरा, तालाब पहाड उपर एंव गुफाओं का दर्शन कराया गया मुचकूंद ऋषि पहाड के उपर से वनो की प्राकृतिक छटा एंव सोढूर जलाशय के विहंगम दृश्य देखकर न्यायाधीश एंव उनकी टीम काफी आनंद हुए इस दौरान में स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखते ही बन रहा था।
मुचकूंद ऋषि पहाड के उपर मेचका ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि न्यायाधीश नगरी भावेश कुमार वट्टी, अध्यक्षता उंदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, विशिष्ट अतिथि सरपंच मेचका श्रीमती विमला ध्रुव, विशेष रूप से उपस्थित थे अपने संबोधन में न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी ने वन और पर्यावरण एंव वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए लोगो को जागरूकता का संदेश दिया।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेष वरूण जैन ने विष्व बाघ दिवस के उददेष्य आवष्यकता एंव महत्व पर प्रकाष डालते हुए उपस्थित लोगो से वन्य एंव वन्य प्राणियों सहित बाघ के संरक्षण और संवर्धन मंे अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की साथ ही यह भी बताया गया कि कार्बन उत्सर्जन को बचाने के मामले में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व देष के 45 वीं बाघ परियोजनाआंे में तीसरा स्थान पर है, और यह हमारे लिए गर्व की बात हैं। इस दौरान चित्रकला व अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सभी प्रतिभागियांे को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण किया गया अतिथियों को स्मृति चिन्ह भंेट किया गया कार्यक्रम का संचालन देवदत्त तारम ने किया। इस मौके पर दिनेष यादव, बेनीपुरी गोस्वामी, रूपेष धु्रव सहित उंदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या मंे उपस्थित थे।