
कस्तुरबा गाँधी आवासीय विधालय में 50 फलदार पौधें लगाये गये।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बतौली के महिला विंग के द्वारा अघोरैश्वर एवं परम पूज्य गुरुदेव के जयघोष के साथ शाखा मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विधालय में कटहल मुनगा अमरुद पपीता नीबूं आँवला जामुन इत्यादि के 50 फलदार पौधें लगाये गये एवं बतौली ग्राम के प्रत्येक घर में जाकर लगभग 200 फलदार पौधें (बेल लीची नाशपती नीम मुनगा अमरुद कटहल नीबू आँवला जामुन इत्यादि) के पौधें वितरित किये गये।