
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
महिला आयोग के सदस्य ने ली बैठक
अम्बिकापुर : महिला आयोग के सदस्य ने ली बैठक
अम्बिकापुर 21 जुलाई 2022 संभाग स्तरीय महिला आयोग कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने 20 जुलाई 2022 को जिले के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आयोग के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही सरगुजा, कोरिया एवं सूरजपुर जिले के प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई भी की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बसंत मिंज, संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुलेखा कश्यप, जिला सरगुजा के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, जिला-कोरिया संरक्षण अधिकारी, जिला-सूरजपुर संरक्षण अधिकारी एवं प्रकरणों के पक्षकार उपस्थित थे।