छत्तीसगढ़बलरामपुरराज्य

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने अंतिम तिथि निर्धारित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने अंतिम तिथि निर्धारित

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

खरीफ फसलों के लिए 16 अगस्त एवं रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर 2023 तक करें आवेदन

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा निर्देशों के आधार पर वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 के खरीफ एवं रबी मौसम के फसलों के लिए जिले के समस्त विकासखण्डो में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी फसलों में खरीफ मौसम के लिए उद्यानिकी फसल- टमाटर, बैंगन, अमरूद, केला, मिर्च एवं अदरक फसल को अधिसूचित किया गया है।
इस योजना में ऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) लाभ ले सकते हैं। कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋण मान का 5 प्रतिशत प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बीमा आवेदन की अंतिम तिथि खरीफ मौसम के लिए 16 अगस्त तथा रबी मौसम के लिए 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। उद्यान विभाग के अधिकारी श्री पतराम सिंह ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा ऑनलाइन माध्यम से किसान करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि टमाटर फसल की बीमा राशि 01 लाख 20 हजार रुपये है जिसमें किसान के द्वारा देय प्रीमियम राशि 06 हजार होगी। उसी प्रकार बैंगन की बीमा राशि 77 हजार रूपये एवं किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 03 हजार 850, अमरूद के लिए बीमा राशि 45 हजार एवं कृषक प्रीमियम देय राशि 02 हजार 250, पपीता के लिए बीमा राशि 01 लाख 25 हजार एवं कृषक प्रीमियम देय राशि 06 हजार 250, केला के लिए बीमा राशि 01 लाख 65 हजार कृषक प्रीमियम देय राशि 08 हजार 250, तथा मिर्च एवं अदरक की बीमा राशि क्रमशः 1.50-1.50 लाख रुपये तथा कृषक प्रीमियम देय राशि क्रमशः 7500-7500 रुपये है। फसलों का बीमा कराने हेतु कृषक लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से बीमा करवा सकते हैं व विकासखण्ड अधिकारी बलरामपुर पलिस राम 9165507130, रामचंद्रपुर राहुल पैकरा 7415007531, वाड्रफनगर जगजीत कुमार खलखो 9926556059, त्रिवेन्द्र राम सांडे 9340217036. शंकरगढ़ रामदेव राम 888931170, कुसमी प्रेमसागर राम 8959713791 से संपर्क कर सकते है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!