
दिनदहाडे चोरी मामले में घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी रकम सहित दो युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी अनिल टावरी उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं. 08 साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 7 अगस्त को एक सफेद रंग की कार क्रमांक CG 07 MA 0911 के चालक द्वारा इसके दुकान के गल्ले से नगदी रकम 20 हजार रूपये एवं बिजली बिल को चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध सदर धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी चंद्रप्रकाश साहू उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 11 साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी रकम 31 सौ रूपये एवं आधार कार्ड को चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध सदर धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना साजा स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी पतासाजी कर दो आरोपी सौरभ शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 24 साल एवं शुभम शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 26 वर्ष साकिनान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 17080 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक CG 07 MA 0911 को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीयों सौरभ शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 24 साल, शुभम शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 26 वर्ष साकिनान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा, येमन बघेल, आरक्षक सौरभ सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।