
सूने मकान से पन्द्रह तोला सोना, ढ़ाई किलो चांदी और नगदी ढ़ाई लाख रूपये की चोरी
बेमेतरा – पुलिस चौकी देवकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 14 में रविवार रात सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। प्रार्थी नाजार बेग उर्फ भक्का ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं कि प्रार्थी रविवार सुबह परिवारिक काम से सपरिवार गंडई गया हुआ था और घर पर ताला लगा था। प्रार्थी ने जब सोमवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ हैं और आलमारी का समान बिखरा हुआ हैं। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ हैं और लॉकर में रखे सोने, चांदी के आभूषण और नगदी रकम गायब हैं, जिससे चोरी होने का शक हुआ। जिसकी सूचना तुरन्त पुलिस चौकी देवकर को दी गई, मौक पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और लॉकर तोड़ने में प्रयुक्त हथियार को जप्त किया। प्रार्थी ने लिखित आवेदन में बताया हैं कि लॉकर में पन्द्रह तोला सोना, ढ़ाई किलो चांदी और ढ़ाई लाख रूपये नगद की चोरी हुई हैं।
जांच में जुटी पुलिस ने लिया खोजी कुत्ते का सहारा – तत्कालीन चौकी प्रभारी छोटेलाल बंजारे ने बताया कि जांच में डॉग स्क्वाड बुलाकर जांच की गई, जिसमें डॉग ने प्रार्थी के घर से बस स्टैंड तक अलग-अलग स्थानों में गंध ली हैं, जिसके आधार पर उक्त जगह के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला गया हैं। सीसी टीवी फुटेज में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया हैं। इसके अलावा भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।
प्रार्थी ने बेटी के शादी के लिए खरीदे थे जेवर – प्रार्थी नाजार खान ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए महंगे महंगे जेवर खरीदे थे, जो आज चोरी हो गए हैं। प्रार्थी ने यह भी बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए मैंने जेवर खरीदा था और कुछ माह बाद मैं अपनी बेटी और बेटे का निकाह करूंगा, जिसको लेकर मैंने तैयारियां की थी। जेवरों की कीमत प्रार्थी ने 10 लाख से ऊपर आंकी हैं।
देवकर में तीन माह में चौथी बड़ी चोरी –
1. 15 मई को देवकर के शराब दुकान से लगभग 2 लाख रुपए के शराब की चोरी।
2. 17 जून को देवकर के शासकीय उचित मूल्य दुकान से 93000 रुपए के राशन की चोरी।
3. 3 जुलाई को वार्ड नंबर 13 निवासी बसंत यादव के सूने मकान से लगभग 2.60 लाख के जेवरात एवं नगदी की चोरी।
4. 6 अगस्त के दरमियानी रात वार्ड नंबर 14 निवासी नाजार बेग के सूने मकान में जेवरात सहित नगदी ढाई लाख रुपए की चोरी।
चोरी में एफआईआर रजिस्टर कर लिया गया हैं, आगे अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं, सभी पहलुओं को देख रहे हैं। टेक्निकल एवीडेंस और साइबर टीम को भी निर्देशित किया गया हैं। डॉग स्कॉट की भी मदद ली गई हैं। पिछली सभी चोरियों को भी देखा जा रहा। एक चोरी में आज ही संदिग्ध की कोदवा में गिरफ्तारी हुई हैं, जिससे पूछताछ जारी हैं, बाकी केस को भी गंभीरता से लिया जा रहा हैं। – भावना गुप्ता,
एसपी बेमेतरा