छत्तीसगढ़बस्तरराज्य

‘सुपोषण की राह पर बढ़ रहा कांकेर’ उत्तर बस्तर

कांकेर 09 जून 2021कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले को सुपोषित बनाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को एनिमियामुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति के लिए जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत् 14 हजार 433 बच्चों एवं 8 हजार 149 एनिमिक महिलाओं को प्रतिदिन पौष्टिक गर्म भोजन एवं अण्डों का प्रदाय किया गया, इसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं। मार्च 2020 में जिले में जहाॅ कुपोषित बच्चों की संख्या 8725 थी, वह घटकर मार्च 2021 में 7411 हो गई है, साथ ही 7294 महिलायें एनीमिया मुक्त हुई हैं। जनवरी 2021 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के मेनू में परिवर्तन करते हुए इसे अत्यधिक प्रभावी बनाने हेतु 7411 कुपोषित बच्चों एवं 11205 गर्भवती एवं पोषक माताओं तथा 15 से 49 वर्ष की एनिमिक महिलाओं को प्रतिदिन शाम को सुपोषण दूतों के माध्यम से रागी का पौष्टिक हलवा एवं कोदो से निर्मित पौष्टिक खिचड़ी का प्रदाय उनके घरों तक पहुंचाकर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों को अण्डा का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे कांकेर जिला सुपोषण की राह में निरंतर बढ़ रहा है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!