डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया, साथ ही हवन यज्ञ किया गया। जिसमें कार्यक्रम के लिए अतिथिगण के रूप में माता पिता व अभिभावक उपस्थित हुए। साथ ही संस्था के संस्कृत शिक्षिका लक्ष्मी सिंह व यज्ञकर्ता विनोद चंदवर्शी के द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी की सर्वांगीण विकास के लिए हवन यज्ञ में प्रार्थना किए। विद्यालय के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने बताया कि डीएवी स्कूल अपने सीबीएसई पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा, व अच्छी संस्कार व सीबीएसई के प्रत्येक एक्टिविटी के लिए जाना जाता हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम से ही दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) विद्यालय प्रारंभ हुआ हैं। महर्षि दयानंद आर्य समाज के संस्थापक हैैं। संस्था में समय समय पर छात्रों को हवन यज्ञ व संस्कार को लेकर नैतिक शिक्षा की पढ़ाई निरंतर होते रहता हैं। श्री जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को हमारे विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया जाता हैैं। इस कड़ी में पालक बालक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 400 से अधिक माता पिता व पालकों ने स्कूल पहुंचकर अपने छात्र की पेरोडिक (यूनिट) टेस्ट 1 परीक्षा का रिजल्ट जाने व छात्रों की पढ़ाई स्तर की जानकारी लिए, उनकी पढ़ाई स्तर में सुधार आए व किस तरह से हम छात्र को और आगे बढ़ा सके इसके लिए स्कूल में यह मीटिंग का आयोजन किया गया था। प्राचार्य ने माता पिता से अपील किए कि आप सभी प्रत्येक माह के इस होने वाली संगोष्ठी में जरूर आए। आज पालकगण व अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हमें तीनों कड़ी को मजबूत होना अनिवार्य हैं। पालक, बालक, शिक्षक आपस में मिलकर ही हम छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की गणना कर सकतें हैं। छात्रों के प्रति मेहनत करने व आगे बढ़ाने के लिए व प्रयासरत रहने के लिए उनकी बेहतर शिक्षा में सुधार कैसे हो पर विचार मंथन हुआ। आज की मीटिंग में विद्यालय के प्राचार्य पीएल जायसवाल, शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर, अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू, छोटू राम, प्रतिभा राजपूत, सुखदेव साहू, नरेश, विजय, गीता आदि सभी मिलकर मीटिंग को सफल बनाए।