छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

गोंडवाना पार्टी की बूथ स्तर बैठक हुई संपन्न

गोंडवाना पार्टी की बूथ स्तर बैठक हुई संपन्न

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

रेकी हरदीबाजार से जुड़े हुए विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिलाधीश को सौंपेंगे मांग पत्र

रेकी//हरदीबाजार//कोरबा:-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हरदीबाजार रेंकी ग्राम पंचायत बूथ स्तर के कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित रखा गया था पार्टी के मिशन के संबंध में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया ग्रामीणों ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं की बात रखते हुए बताया कि यह क्षेत्र एसईसीएल अंतर्गत आती है जिससे हरदीबाजार रेकी ग्राम पंचायत के भू-भाग की जलस्तर गर्मी आने से पहले ही खत्म हो जाती है साथ में कोयले की धूल डस्ट इतना भयानक होता है कि गांव की ओर हवा में मिली हुई जहरीली कोयले के धूल डस्ट के कारण गांव में रहने वाले ग्रामीण और खासकर बच्चे पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है इस विषय को लेकर जिले के मुखिया जिलाधीश तक निवेदन किया जा चुका है अब तक इस पर जिलाधीश महोदय के द्वारा सार्थक कोई पहल नहीं किया गया है और एसईसीएल के द्वारा इतनी तीव्र ब्लास्टिंग किया जाता है कि खदान से सटा हुआ गांव रेकी तथा पूरा हरदीबाजार क्षेत्र ब्लास्टिंग के कारण दहल जाता है विस्फोटक इतना तीव्र रहता है कि जिसके कारण गांव के छत अल्बेस्टर सीट खपरा तक में भी विस्फोटक पदार्थ के फूटने से पत्थर छीटकर आता है ऐसा रोज का दिनचर्या बन चुका है कई घटना दुर्घटनाएं भी हो चुकी है ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विस्तार और बूथ स्तर को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है बात रखते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर संघर्ष करने की जरूरत है संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प रास्ता नहीं है संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में व्यापक रूप से एसईसीएल से ही ज्यादातर उत्पन्न होने वाली समस्या है पदाधिकारियों ने कहा कि गर्मी आने से पहले ही क्षेत्र के भू-भाग में जलस्त्रोत्र सुख जाता है इससे पहले एसईसीएल को इस दिशा में पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए पूरे विधानसभा में पार्टी के द्वारा जनसमस्याओं को इकट्ठा कर जनआंदोलन करने की तैयारी की जा रही है विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की हालत की दुर्दशा कहीं छुपी नहीं है आज भी विधानसभा क्षेत्र के सड़कें गेवरा दीपका से सबसे ज्यादा राजस्व देने के बाद भी सड़कों की हालत की दशा बद से बदतर है इन सभी मामलों को लेकर आगामी दिनों में जिलाधीश से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगी और जनसमस्याओं का पहल हो सके ।

बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभा पोर्त कांति मरकाम गणेश सिंह ऊईके किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामखिलावन उइके गुलाब सिंह पोर्ते राधे श्याम आयाम फिरत खुरसेंगा निर्मला आयाम टिकैतिन गौरी बाई मथुरा लक्ष्मीन कोर्राम श्याम बाई उर्रे मालती नेताम मंचन दूज बाई लकेश्वरी आयाम गायत्री जगत इतवारा सोनबाई हरबाई आशा अवधा उर्रे कचरा बाई कौशल्या शांति बाई चमारीन बाई प्रमिला सोनी बाई शांति ऊईके धरम कुंवर प्रेम बाई बबीता भगवती बाई गायत्री ऊईके अगरमती गुरुवारी श्रोते प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!