
कवर्धा, 10 जून 2021कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा रोजगार पंजीयन सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं अतिरिक्त योग्यता जुड़वाने का कार्य अब ई-मेल से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जा रहा है। कार्यालय की ओर से युवाआें के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। नया रोजगार पंजीयन के लिए वेबसाईड ूूण्मगबींदहमण्बहण्दपबण्पद में ऑनलाईन पंजीयन कर, पंजीयन क्रमांक, समस्त अंकसूची, कबीरधाम जिले का निवास प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर एवं पूर्ण पता लिख कर भेजे। नवीनीकरण के लिए पुराना रोजगार पहचान पत्र तथा अतिरिक्ति योग्यता जुड़वाने के लिए पुराना रोजगार पहचान पत्र व जुड़वाने वाले प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय के ई-मेल तवरहंतचंदरपलंदाक/हउंपसण्बवउ में भेजे। रोजगार पंजीयन संबंधी कार्य कर, रोजगार पहचान पत्र संबंधित अभ्यर्थी के ई-मेल पर ही प्रेषित कर दिया जावेगा। अब युवाओं को कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, वे ई-मेल में ही समस्त दस्तावेज/प्रमाण पत्र भेजकर, अपना पंजीयन अथवा नवीनीकरण करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नं. 07741-232990 से संपर्क किया जा सकता है।