
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई पर दीपक बैज का हमला – बताया मोदी सरकार का षडयंत्र
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को मोदी सरकार की साजिश बताया। सोनिया-राहुल पर लगे आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई पर दीपक बैज का हमला – बताया मोदी सरकार का षडयंत्र
रायपुर, 19 अप्रैल 2025।नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि ईडी अब सत्ता की कठपुतली बन गई है और सरकार के इशारे पर संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट प्रधानमंत्री मोदी की घबराहट को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मुखर आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और सुरक्षाबलों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को देश की आजादी की लड़ाई से चिढ़ है। जिस नेशनल हेराल्ड अखबार को आज झूठे आरोपों का शिकार बनाया जा रहा है, वह कांग्रेस की बलिदानी विरासत का प्रतीक है। यह वही अखबार है, जिसे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया था।
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की मंशा देश की आजादी की विरासत को मिटाने की है। गांधीजी की हत्या से शुरू हुआ यह षड्यंत्र आज तक जारी है। लेकिन कांग्रेस इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी और सत्य की जीत होकर रहेगी।
“यह सत्य की लड़ाई है। सत्य की हमेशा विजय हुई है और इस बार भी होगी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व इस अग्निपरीक्षा से और ओजस्वी होकर उभरेंगे।” – दीपक बैज