
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में साजा में लिया गया बैठक
बेमेतरा – नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा तालुका साजा में व्यवहार न्यायाधीश, अधिवक्तागणों, अनुविभागीय अधिकारी साजा, तहसीलदार साजा के साथ बैठक ली गई। उक्त बैठक में व्यवहार न्यायाधीश को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य सिविल एवं दाण्डिक प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण एवं अन्य दाडिक प्रकरणों को पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना हैं। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भाति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना हैं, जिसके संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई। उक्त बैठक में व्यवहार न्यायाधीश साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार, एसडीएम साजा विश्वास राव मस्के, तहसीलदार साजा सुभाष शुक्ला एवं साजा के अधिवक्तागण पुरूषोत्तम चौबे, अवघेश शर्मा, विजय जोशी, विनोद शर्मा, गोकूल राजपूत, केके वैष्णव, योगेन्द्र चंदेल, मनोज राजपूत, दिनेश साहू, मनोज वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।












