
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 1 सितम्बर को
बेमेतरा – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु 10 मई 2023 को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची की विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के सूचना पटल तथा जिलें की वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं। प्रकाशित उक्त सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दिनांक 1 सितम्बर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति कर सकते हैं। अभ्यार्थी उक्त सूची में समस्त जानकारी का अवलोकन करें तथा आपत्ति होने पर दावा आपत्ति निर्धारित तिथि को प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा, प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिलें के वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी।