
दो दिन से लापता ग्रामीण की मिली लाश,नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत
सीतापुर:-दो दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में पाई गई।नहाने के दौरान पैर फिसलने की वजह से कुएं में डूबकर उसकी मौत हो गई थी।
घटना विकासखंड मैनपाट के तराई गांव डांगबुड़ा तेंदुपारा का है।जहाँ का रहने वाला संग्राम मांझी उम्र 26 वर्ष दो दिनों से लापता था।जिसकी तलाश में उसके घरवालों ने आसपास के सभी गांव छान मारे।अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पूछा पर वह कही नही मिला।दो दिन बाद युवक का शव घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में पाया गया।इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार घटना से दो दिन पहले युवक काम करके अपने घर आया था।जहाँ से वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में नहाने गया था।इसी दौरान पैर फिसलने के बाद युवक कुएं में जा गिरा।जहाँ डूबने के बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई।इधर उसके घरवाले उसकी तलाश में दिन रात एक किये हुए थे।दो दिनों बाद जब लाश कुएं से बाहर आई।तब लोगो ने उसे पलटकर देखा तो वह गायब युवक का शव निकला।शव मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव पीएम हेतु हॉस्पिटल भिजवा दिया है।








