
मंत्री रविंद्र चौबे ने ग्राम पहुंच कर बाढ़ का जायजा लिए व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
साजा में भारी बारिश में 27 ग्रामों के 800 से अधिक कृषकों को सुरक्षित पहुँचाया गया
प्रभावित परिवारों के लिये खाद्य वितरण भी किया जा रहा व मेडिकल की टीम तैनात, कोई जनहानि की शिकायत नहीं
बेमेतरा – पिछले 14 तारीख़ की रात्रि से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे ज़िले में नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में जल भराव-बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई। क्षेत्र में आई बाढ़ की जानकारी लगते ही मंत्री रविंद्र चौबे बाढ़ ग्रस्त ग्राम महीदही, गडुवा पहुंचें। उन्होंने लोगों व जन प्रतिनिधियों से मिलकर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली, वहीं उनके द्वारा अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त लोगों की सहायता, व्यवस्था व प्रशासनिक आर्थिक सहायता के लिए तत्काल प्रकरण बना कर स्वीकृति प्रदान कराने का निर्देश दिये। मंत्री के साथ जनपद पंचायत साजा अध्यक्ष दिनेश वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, ग्रामवासी उपस्थित रहें।
आज शनिवार को बारिश नहीं होने से नदी नालों का अब पानी उतार पर हैं। सुरही नदी चेकमेट क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण साजा विकासखण्ड अंतर्गत प्रभावित ग्रामों में जलभराव होने से व्यक्तियों, आमजनों को जनहानि न होने की स्थिति में जिला प्रशासन की टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सतत् निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं। कलेक्टर पीएस एल्मा भी प्रभावित इलाक़ों का निरीक्षण कर रहे हैं। फ़ोन पर अधिकारियों से सतत संपर्क बनाये हुए हैं। साजा अधिकारियों द्वारा प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थों का वितरण, पीने की पानी की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रभावित परिवारों के घरों में जलभराव होने से शासकीय स्कूलों, सामुदायिक, आंगनबाड़ी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई हैं। साजा विकासखंड के प्रभावित ग्रामों एवं परिवार थानखम्हरिया 80, हाड़ाहुली 30, साजन 12, हड़दास 27, समुंदवाड़ा 36, श्यामपुरकांपा 9, पेण्ड्रीकला 3, तोरन 6, पलेनी 15, चीचगांव 16, किरकी 52, खपरी धोबी 4, कुरूद 3, घिवरी 78, टुरा सेमरिया 1, तेंदुआ 5, बगलेड़ी 70, हरहुवा 100, चुहका 12, महीदही 50, पदुमसरा 25, रौद्रा 50, मोतेसरा 45, केचवई 45, ढाप 10, देउरगांव 5, भरमपुरी 47 इस प्रकार कुल 27 ग्रामों व 831 कृषकों को सुरक्षित जगहों ले जाया गया। प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिये खाद्य वितरण भी किया जा रहा हैं व मेडिकल की टीम भी समय पर उपस्थित हैं, कोई जनहानि की शिकायत नहीं हैं।
साजा के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत शिविर भी आयोजित किए गए हैं। इनमें ग्राम देउरगांव, ढाप, बगलेदी, गडुवा, चुहका में पंचायत, स्कूल, किसान भवनों में शिविर का आयोजन किया गया है। ग्राम तेंदुवा, रौद्रा, मोतेसरा, केछवई, दही मही, केशतरा व बरगांव में प्रभावित परिवारों को पास
के रिश्तेदारों के पास व सुरक्षित मकानों में ले जाया जाकर कुल प्रभावितों की संख्या 352 कृषकों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था भी की गई। वही अतिवृष्टि से ग्रामों, कृषकों के कच्चा मकान में आंशिक क्षति होने से ग्राम बीजागोड़ 1,
चिल्फी 15, बेंदरची 6, भेण्डरवानी 6, करमतरा 3, बगलेड़ी 2, गाड़ाभांठा 5, मोहतरा 5, बोरतरा 4 व ढाप 4 इस प्रकार कुल 51 मकानों व कुछ ग्रामों में अतिवृष्टि से मकान पूर्ण रूप से बह गये या क्षतिग्रस्त हैं। वही तेंदुवा 1, दही मही 2 व सोनपुरी 1 इस प्रकार कुल 5 मकान पूर्ण क्षति होने से मुआवजा हेतु प्रकरण तैयार कर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु तहसीलदार साजा/देवकर को आदेशित किया गया हैं। वही सुवरतला में 1 मवेशी दो दिन पहले ही गुम होने से मुआवजा प्रकरण व अन्य मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया जाकर पशु चिकित्सा की टीमों द्वारा उनकी देखभाल व खाने की व्यवस्था भी कराया जा रहा हैं।