
पानी को उबालकर व छान कर करें उपयोग – कलेक्टर एल्मा
प्रभावित क्षेत्र में पेयजल स्रोतों, पाइप लाइन आदि का चल रहा मरम्मत का काम
हैण्डपम्प और बोरवेल में क्लोरीन का घोल डालकर पानी को किया जा रहा शुद्ध ताकि लोगों को मिले शुद्ध पेयजल
बेमेतरा – कलेक्टर पीएस एल्मा ने भी लोगों से अपील की हैं कि पानी को उबालकर, छान कर उपयोग करें। पानी को साफ़ करने क्लोरीन और फिटकारी का उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित विभाग को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में क्लोरीन की गोली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैैं। क्षतिग्रस्त पानी की लाइन और हैंडपंप तत्काल दुरुस्त करने को कहा हैैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी काम में जुट गए हैं।
स्वस्थ रहने के लिए सदैव साफ पानी पीना बेहद जरूरी हैं। ख़ासकर भारी बारिश के दौरान जल भराव और बाढ़ की परिस्थिति के बीच और बाद भी भारी बारिश के कारण जलभराव में पानी प्रदूषित हो जाता हैैैं। ऐसे में यह गंदा पानी पीने से कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ज़िले में बीते दिनों भारी बारिश से ज़िले के कुछ क्षेत्रों में जलभराव और नदी-नाले किनारे बसे गांवों में पानी आ गया। राहत की खबर है कि पहले से सचेत रहने से कोई जनहानि नहीं हुई।
ज़िले के जिन इलाक़ों में जल भराव या नदी-नालों का पानी बाढ़ गांव.घरों में आ गया था। अब वह घट गया है। स्थित सामान्य होने लगी है। ज़िला प्रशासन प्राथमिकता के साथ काम कर रहा हैं। मेडिकल टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उपचार कर ज़रूरी दवाई दे रही हैं। वही संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी प्रभावित इलाक़ों के पेयजल स्रोतों में क्लोरीन एवं अन्य पेयजल स्रोतों को शुद्ध करने दवाई डाल रहें हैैं। वही नगर पालिका, नगर पंचायत के कर्मचारी साफ़/सफ़ाई कर रहें हैैं और कीटाणु नाशक दवा का आसपास इलाक़ों में छिड़काव भी कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।