रायपुर

शिवनाथ नदी में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बेहोशी के हालात में मिले युवक, युवती की तलाश जारी

तिल्दा-नेवरा।  लिमतरा थाना चौकी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलासपुर – रायपुर नेशनल हाईवे मार्ग ,लिमतरा नांदघाट पुल के ऊपर से युवक युवती ने छलांग लगा दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस व रेस्क्यू टीम तलाश में जुट गई है। रेस्क्यू के दौरान नांदघाट पुल से तीन के दायरे में झाड़ियों के मध्य युवक बेहोशी के हालात में मिला है

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिसे उपचार के लिए  हास्पीटल में एडमिट कराया गया है ।वहीं युवती की तलाश जारी है । युवक को बेमेतरा क्षेत्र तो वहीं युवती को मुंगेली क्षेत्र के निवासी बताया जा रहा है । बहरहाल घटनाक्रम का वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!