
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में साजा का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
बेमेतरा – राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन बलबीर सिह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में 25 से 27 सितंबर को आयोजित खेल में साजा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्राम पंचायत नवागावकला की कु आरती साहू ने कुश्ती महिला वर्ग 0-18 में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। ग्राम पंचायत बिरनपुर से श्रीमति दुलारी साहू, श्रीमति गीता निषाद, श्रीमति सेवती वर्मा, रामेश्वरी निषाद 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग बांटी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। उक्त खिलाडियों द्वारा मितान क्लब, जोन, ब्लॉक, जिला, संभाग में खेलकर संभाग से राज्य स्तर में अपने खेल का जौहर दिखाते हुए राज्य स्तर तक पहुँचकर विजयी हुए हैं। संभाग नोडल अधिकारी प्रदीप भुवाल, जिला नोडल दिनेश शर्मा, दल प्रबंधक चोवाराम मधुलकर, पवन साहू, प्रभु साहू, संजय कोषले, नोकेश्वर वर्मा, जेआर रजक एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया गया।