
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास में झिरिया यादव समाज का है महत्त्वपूर्ण योगदान – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर के किसान भवन के पास आयोजित झिरिया यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर झिरिया यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय हैं, नगर झिरिया यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन कार्यक्रम सम्मपन हुआ, काफी लम्बे समय से नगर झिरिया यादव समाज के भाई/बहनें भवन निर्माण हो सके इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। पूर्व में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन बेमेतरा में हुआ था, जिसमें सभी समाजों के साथियों के साथ नगर झिरिया यादव समाज के भईया ने भी मुलाकात कर मांग प्रस्तुत किए, उन सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने सहजता से स्वीकार करते हुए सभी मांगों की स्वीकृति प्रदान किए। नगर झिरया यादव समाज के भाइयों ने भी भवन निर्माण मांग किया था जिसका स्वीकृती आदेश आ चुका हैं, बहुत जल्द नगर झिरिया यादव समाज का सर्वसुविधा से सुज्जित भवन निर्माण बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान हैं। झिरिया यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान हैं, झिरिया यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ उसे सहेजने में भी झिरिया यादव समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन, गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जो 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही हैं, इससे गौ पालन करने वाले हमारे झिरिया यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा हैं। इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति, ललित विश्वकर्मा महामंत्री, दामोदर यादव नगर अध्यक्ष झिरिया यादव समाज, नदकुमार यादव संरक्षक, लोकनाथ यादव, राजू साहु पार्षद, रानी सेन पार्षद, जनता साहू एल्ड्रमेन, चंद्रप्रकाश शीतलानि एल्डरमैन, रावेंद्र देवांगन एल्डरमैन, कृष्ण यादव, ध्रुव रजक, हिरेद्र मिश्रा, छबीराम यादव, हेरहा यादव, कोमल यादव, संदीप यादव, पीतांबर यादव, दीना यादव, फूलचंद यादव, नदकुमार यादव, गौतम यादव, रंगी यादव, रामशहाय यादव, मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, समाजिक पदाधिकारीगण, सदस्यगण उपस्थित रहें।