
साजा पुलिस ने सूचना पर नाकेबंदी कर पकडा 9.806 किग्रा गांजा
दो आरोपी गिरफ्तार, आईसर ट्रक, लोड पोहा 337 बोरी जप्त
बेमेतरा – अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बीएन मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में जिला बेमेतरा के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही हैं। इसी तारतम्य में 4 अक्टुबर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक आईसर ट्रक क्रमांक सीजी 08 AW 2826 में सुबह बेमेतरा की ओर से कोदवा होते हुए दुर्ग की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा हैं की सूचना पर थाना साजा स्टाफ कोदवा चौक बेमेतरा से दुर्ग मुख्य मार्ग ग्राम कोदवा के पास नाकेबंदी कर चेकिंग कार्यवाही के दौरान मुखबिर सूचना अनुसार बेमेतरा की ओर से आनी वाली आईसर ट्रक क्रमांक साजी 08 ए डब्यूरा 2826 को दो आरोपियों को पकडा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर पता चला कि ट्रक में पोहा भरकर तेलंगाना जाना एवं पोहा छोडने बाद गांजा बिक्री कर रकम को आपस बाटेंगे कह कर ले जाना। समान छोडने उडीसा गया था, वहीं से ही गांजा को लेकर वापस भाठापारा, बेमेतरा होते राजनांदगांव से तेलंगाना जाना बताया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 9 किलो 806 ग्राम एवं एक खाकी टेप वजनी 144 ग्राम कुल कीमती करीबन 98 हजार रूपये एवं एक आईसर ट्रक क्रमांक साजी 08 AW 2826 कीमती करीबन 20 लाख रूपये, उक्त आईसर ट्रक में लोड पोहा कुल 337 बोरी कुल वजन 101 क्विंटल 10 किलो कीमती 389760 रूपये एवं गाडी का आरसी कार्ड को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपीयों धरमदास मानिकपुरी ऊर्फ लाला पिता मनहरण दास मानिकपुरी उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 12 समुदायिक भवन के पास गौरी नगर पुलिस चौकी चिखला थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव, ग्रवेश ऊर्फ सन्नी वैष्णव पिता मिनेश्वर वैष्णव उम्र 28 साल वार्ड नं. 14 गौरी नगर पुलिस चौकी चिखला थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यावाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक पीयुष सिंह, जय किशन साहू, इंदरमन निषाद, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही। उपरोक्त कार्यवाही में नाकेबंदी पाईंट पर मुस्तैदी के साथ डियूटी करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधि./कर्म. को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया हैं।