
आमरण अनशन में बैठी नीतू कोठारी को
अधिवक्ताओं व लोगों का समर्थन
बेमेतरा – सनातन हिन्दू समाज के तत्वाधान में प्रभु श्री रामचन्द्र ट्रस्ट समिति बेमेतरा के सिंघौरी ग्राम स्थित खसरा नंबर 508 रकबा 1.77 हेक्टर कृषि भूमि को कोरोना जैसे महामारी काल खंड में बेमेतरा निवासी श्रीमति सुमित कौर पति बलमीत सलूजा को असंवैधानिक एवं गैर कानूनी ढंग से तबादला करा दिया, जिसके विरोध में आमरण अनशन में बैठी नीतू कोठारी को तीसरे दिन में समर्थन करने के लिये ग्रामीण अंचल के लोगों के साथ-साथ बेमेतरा अधिवक्ता संघ के सचिव दीपक मिश्रा के साथ साथ 25 अधिवक्ता साथी के साथ आरडी पटेल, पिलेश्वर पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय, सोहन निषाद, मंगल देवदास, प्रदीप शर्मा, विवेक तिवारी, नीलू सोनी, राहुल साहू, हेमंत वर्मा, राजेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, ग्रामीण अंचल से पुरषोत्तम वैष्णव, झाडू वर्मा, छबीलाल वर्मा, दीपक तिवारी, संजीव तिवारी, इसी क्रम में रायपुर से राजीव लोचन श्रीवास्तव, नीलम सिंह एवं विकल्प नंदा सहित आमरण अनशन के समर्थन में आमरण स्थल श्रीराम मंदिर बेमेतरा पहुंचे। बेमेतरा अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रभु श्री राम कांग्रेस विधायक के कार्यकाल में लगातार हिन्दू धर्म के अराध्य देव प्रभु श्रीराम ट्रस्ट की संपति को वापस दिलाने जाने के लिये जो भी लड़ाई लड़ना पड़े व कानूनी लड़ाई निःशुल्क लड़ने का आश्वासन दिया, जिसके लिये सनातन हिन्दू समाज के द्वारा धन्यवाद दिया गया।