
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से भिंभौरी को नपं का दर्जा सहित कालेज
बेमेतरा – भिभौंरी नित प्रतिदिन विकास की एक नई गाथा गढ़ रहा है, बात करे फोर लेन सड़क निर्माण की, हाट बाजार निर्माण, तहसील का दर्जा, रोड, नाली, बिजली पानी लागत विकास कार्य प्रगति पर हैं। विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से पूर्व में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान घोषित किए गए ग्राम पंचायत भिंभौरी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने का आज शासन ने राजपत्र में प्रकाशन कर आदेश जारी कर दिया, इसके साथ ही ग्राम पंचायत भिभौरी अब नगर पंचायत भिभौरी के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भिभौरि के लिए यह दिन ऐतिहासिक, स्वर्णिम अवसवर उत्सव मनाने का दिन हैं। हमारे पुरखो ने जो अपने आंखो मे सपना सजोये थे, हमारे पुरखो ने जो सपना देखा था आज वह सपना पूरा हो रहा है, साकार हो रहा हैं। हमारे पुरखो ने हमारे बच्चो के भविष्य के बारे में सोचा था उनके बढ़ाई, लिखाई के बारे में सोचा था कि भिभौरी में हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर और आज वह कल्पना हमारे पुरखों के आशीर्वाद से सकार हुआ हैं। भिभौरी में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होना खुशी की बात हैं। ज्ञात हो कि भिभौरी विकास के लिए विधायक आशीष छाबड़ा प्रारंभ से ही सक्रिय रहे हैं, जिसका नतीजा हैं की भिभौरी में तहसील की स्थापना सहित महाविद्यालय का प्रारंभ किया जाना अब नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना कहीं ना कहीं ग्राम भीभौरी को विकास के नए सोपान की ओर ले जाने का विधायक आशीष छाबड़ा का प्रयास हैं, जिससे भिंभौरी को बड़े शहरों के तर्ज पर विकसित किया जा सकें तथा भिभौरी सहित आसपास के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सकें, जिसके लिए लगातार विधायक आशीष छाबड़ा लगे रहें। 5 वर्ष पूर्व की तुलना में नगर पंचायत भिभौरी की अब तस्वीर बदल चुकी हैं, आज भिंभौरी विकास के रास्ते पर चल पड़ा हैं, लगातार भिभौरी क्षेत्र में विकास मूलक कार्य किया जा रहे हैं चाहे सड़कों का विकास हो या शिक्षा का अथवा स्वास्थ्य का सभी क्षेत्रों में पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम पंचायत भिभौरी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैैंं, साथ ही साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का भी आभार व्यक्त किया हैैंं, जिनके छत्रछाया में क्षेत्र का बहुमूल्य विकास कार्य हो रहा हैं।