वार्षिक राशिफल 2022 : जाने अपना वार्षिक राशिफल
वार्षिक राशिफल 2022 : जाने अपना वार्षिक राशिफल:भविष्य राशियों का मुहूर्त मार्तंड ज्योतिष शिरोमणि पंडित विजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा (49वर्षअनुभव वास्तु,कुंडली,हस्तरेखा,प्रश्नकुंडली,अंकविद्या-9424446706)
मेष
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
कार्यालय में पदोन्नति, व्यापार में लाभ यहाँ तक कि व्यावसायिक क्षेत्र में और उच्च अधिकारी का पद प्राप्त हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्व्छा समय है क्योंकि आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । इस समय आपकी शान-शौकत व आपकी सशरीर उपस्थिति पर सबका ध्यान जाएगा । आप अपने प्रियजन व मित्रों से कोई लाभ मिलने की आशा कर सकते हैं । यदि आप विवाह योग्य हैं तो विवाह संभव हैं और विवाहित दम्पत्ति परिवार में नए सदस्य के आने की आशा कर सकते हैं सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में इस समय प्रेम – प्रसंग में लिप्त हो सकते हैं । धन की बहुतायत रहेगी और आपमें से अधिकांश भूमि, जायदाद, आभूषण नया वाहन व ऐशोआराम के नए साधन लेने के विषय में इस समय सोच सकते हैं
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
\उतना पैसा आने की आशा नहीं होगी जितना जाएगा । इस सबके अतिरिक्त व्यापार व व्यवसाय में भी कठिनाई सामने आ सकती है विशेष रुप से यदि वह पशुधन से सम्बन्धित हो । इसके अतिरिक्त आपको कुछ धन मांगलिक कार्यों व लम्बी यात्रा पर भी व्यय करना पड़ सकता है। ध्यान रखिए कि आप किसी अप्रिय स्थिति में न फँस जाय । फिर भी आप में से कुछ की अतिरिक्त आय हो सकती है जिससे आप मनपसन्द वाहन खरीद सकते हैं
राहु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
राहू की यह स्थिति वित्तीय स्त्रोतों की हानि व धन की व्यर्थ की बर्बादी की द्योतक है । आपको शत्रुओं से होने वाले कष्टों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी आपको माता – पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा । शारीरिक कष्ट के मानसिक चिन्ता बन जाने की संभावना है । निरन्तर चिन्तित रहने के कारण आप गहरी मानसिक व्यथा से पीडि़त हो सकते हैं । आप इस विशेष समय में स्नायविक तनाव, मानसिक क्लेश व बेचैनी से ग्रस्त हो सकते हैं ।
केतु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
मानसिक रुप से भी आप व्यथित व बीमार महसूस कर सकते हैं । व्यय पर ध्यान दें क्योंकि व्यर्थ के मदों पर धन खर्च करने की संभावना है व्यापार व वित्तीय स्थिति में अचानक प्रगति हो सकती है । पति / पत्नी से विवाद में न पड़ें । यात्रा का भी योग है ।
शनि (29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
वित्तीय रुप से समय बहुत अच्छा है । चाहे आप व्यापार में हों या किसी व्यवसाय में, आपको अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है । यह धन लाभ आपके लिए आनन्द व और अधिक लाभ प्राप्त करने के अवसर लेकर आएगा । आपके हर प्रकार के प्रयास सफल होंगे व परियोजना के मनवांछित परिणाम प्राप्त होंगे । इस समय विशेष में जायदाद प्राप्त होने की भी संभावना है । गृह निर्माण सामग्री, कोयला, चमड़े आदि का व्यवसाय में और भी अधिक मुनाफे की आशा रख सकते हैं । पदोन्नति की संभावना है । उच्च शिक्षा हेतु यह समय शुभ है । यह आपके सोच को और भी उद्यमशील बनाने का समय है । समाज में आपका मान, स्तर व प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावना है । विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है । आपको मनपसन्द साथी मिल सकता है व विवाह हो सकता है । प्रेम वृद्धि योग हैं |आपके मित्र आपके सहायक होंगे व नए मित्र बन सकते हैं । आपके मालिक व सहयोगियों का आपके प्रति व्यवहार सकारात्मक होगा । पत्नी / पति व बच्चे सुख प्राप्ति के स्त्रोत होंगे । आप परिवार की मनोकामना पूर्ण करने वाली वस्तुएँ प्राप्त करेंगे
शनि
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34
व्यापारियों व व्यवसायियों को इस दौरान हानि झेलनी पड़ सकती है । यदि आप कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं तो नुकसान से बचने के उपाय करें । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में अपना व्यवसाय अथवा कार्य क्षेत्र बदलने के विषय में सोच सकते हैं । नौकरी मिल सकती है परन्तु इस विशेष समय में कार्य करने में कठिनाई आएगी
ऋण लेने से बचें । स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । अपने घुटनों व छाती की सही देखभाल करें । आपके माता – पिता बीमार हो सकते हैं । यात्रा का योग है |
वृष-
गुरु(13 अप्रैल 2022 तक )
आप कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारी व घर पर बड़ों से विवाद में न पड़ें । यदि आप सावधान नहीं रहे तो संभव है आपका पद व प्रतिष्ठा न रहे और आपका किसी सुदूर स्थान पर स्थानान्तरण हो जाय । स्वयं आपके व आपके बच्चों के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । अपने नेत्र व गले के प्रति सावधानी बरतें ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20
कार्यालय में पदोन्नति, व्यापार में लाभ यहाँ तक कि व्यावसायिक क्षेत्र में और उच्च अधिकारी का पद प्राप्त हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्व्छा समय है क्योंकि आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । आप अपने प्रियजन व मित्रों से कोई लाभ मिलने की आशा कर सकते हैं । विवाहित दम्पत्ति परिवार में नए सदस्य के आने की आशा कर सकते हैं सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में इस समय प्रेम – प्रसंग में लिप्त हो सकते हैं । धन की बहुतायत रहेगी और आपमें से अधिकांश भूमि, जायदाद, आभूषण नया वाहन व ऐशोआराम के नए साधन लेने के विषय में इस समय सोच सकते हैं । आप अच्छे स्वास्थ्य व मानसिक शान्ति का भरपूर आनन्द उठाएँगे
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आप व्यापार में प्रगति व काम-धंधे में तो और अधिक सुधार लाने की संभावना है । खेती व पशु-पालन में अपने – अपने क्षेत्र में यथेष्ट लाभ होगा । वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी । आप धन उधार देकर लाभ कमा सकते हैं । आपके विरोधियों को परास्त कर उनसे आगे निकल जाने की भी संभावना है । फिर भी स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है । समय आनन्दपूर्वक आमोद-प्रमोद में बीत सकता है । घर में विवाह जैसा कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है या आप सपरिवार गोठों (पिकनिक) पर जा सकते हैं ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आपको पूर्व में आरम्भ किए कार्यों को सम्पन्न करने में भी कठिनाई होगी । अपने धैर्य व आत्मविश्वास को न खोएँ क्योंकि काम-काज के मार्ग में आई बाधाएँ इन्हें हिलाकर रख देंगी । अपने खर्च का पूरा ब्यौरा रखें व मितव्ययी बनें क्योंकि आपके ऋण में डूबने की संभावना है । निवास परिवर्तन की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
व्यापारियों व व्यवसायियों को इस दौरान हानि झेलनी पड़ सकती है । कृषि व्यवसाय में नुकसान से बचने के उपाय करें । व्यवसाय अथवा कार्य क्षेत्र बदलने के विषय में सोच सकते हैं । नयी नौकरी मिल सकती है । आप और आपके मालिक के बीच परस्पर विरुचि की भावना पनप सकती है । ऋण लेने से बचें ।
अपने घुटनों व छाती की सही देखभाल करें । आपके माता – पिता बीमार हो सकते हैं ।
घर पर आप व आपकी पत्नी / पति के बीच मानसिक वैमनस्य परस्पर घृणा का कारण बन सकता है । यात्रा का योग है ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह समय कठिनाईपूर्ण है । आपका स्थानान्तरण हो सकता है व कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है । शत्रुओं व अपने नीचे काम करने वाले सहयोगियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपको इस समय धोखा दे सकते हैं फिजूलखर्ची करने की संभावना है । मानसिक रुप से आप पत्नी / पति व बच्चों के कारण व अन्य कारणों से भी अशान्त व व्यथित रह सकते हैं ।
मिथुन
गुरु
(20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
यह धन व वित्तीय लाभ का सूचक है । आप व्यापार व व्यवसाय में लाभ, कार्यालय में अधिकारपूर्ण पद, उद्यम में सफलता व अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुग्रह की आशा कर सकते हैं । यह लेखकों, प्रकाशकों, व्याख्याताओं व पुस्तकों के क्षेत्र से सम्बन्धित सभी के लिए अच्छा समय सिद्ध हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय है ।
आप कृषि भूमि या अन्च अचल सम्पत्ति क्रय करने के विषय में सोच सकते हैं । अविवाहित अपनी इच्छा के अनुरुप पात्र से विवाह के विषय में सोच सकते हैं और संतान की इच्छा रखने वालों के लिए भी यह उचित समय है । आप सुदूर यात्रा पर जाने का मानस बना सकते हैं ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
इच्छाएँ पूर्ण न होने के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी आ सकता है । इधर – उधर भटकने से बचें क्योंकि इस विशेष समय में निराशा हाथ लगने की ही संभावना है । कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारी व घर पर बड़ों से विवाद में न पड़ें । किसी सुदूर स्थान पर स्थानान्तरण हो सकता है ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
असाधारण आशातीत धन लाभ हो सकता है तो दूसरी ओर अत्यधिक व्यय आपको अनावश्यक खर्चों को रोकने में अत्यंत कठिनाई होगी, विशेष रुप से यदि कृष्ण – पक्ष हो । यह व्यय संतान के कारण हो सकते हैं । फिर भी सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में इस दौरान अचानक धन प्राप्ति हो सकती है । इस समय उधार या ऋण लेने से बचें । अपना उत्साह बनाए रहें क्योंकि कार्य के असफल होने या रुक जाने के कारण इस समय आपको गहरा मानसिक संताप पहुँचने की संभावना है ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 –
वित्तीय दृष्टि से यह समय विशेष शुभ है । आप धन के अन्तर्प्रवाह की आशा कर सकते हैं | विदेश यात्रा, समुद्र यात्रा व जलमार्गों से सम्बन्धित व्यापार आदि से अचानक आएगा । इस विशेष समय में आप भूमि, भवन व आभूषण क्रय कर सकते हैं । घर में जीवन सुखमय होगा । जीवनसंगी रोग मुक्त होगा व उस पर स्वास्थ्य की चमक दिखाई देगी । यदि विवाह योग्य पुत्र – पुत्री है तो उपयुक्त पात्र से आप उनके विवाह की योजना बना सकते हैं । यदि कोई पुत्र या पुत्री रोग ग्रस्त हैं तो तीव्र गति से स्वास्थ्य लाभ करेगा । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय है । आप समाज में और अधिक मान व प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह समय कठिनाईपूर्ण है । आपका स्थानान्तरण हो सकता है व कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है । शत्रुओं व अपने नीचे काम करने वाले सहयोगियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपको इस समय धोखा दे सकते हैं । मानसिक रुप से आप पत्नी / पति व बच्चों के कारण व अन्य कारणों से भी अशान्त व व्यथित रह सकते हैं ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
काम-काज, व्यवसाय, व्यापार व किसी भी कार्यक्षेत्र विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । यात्रा का योग है । इस समय वित्त के प्रति सावधानी बरतें व व्यय पर लगाम कसें । स्वास्थ्य इन दिनों चिन्ता का कारण बन सकता है । आप किसी गम्भीर रोग से ग्रसित हो सकते हैं ।
कर्क-
गुरु(20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52
यह धन व वित्तीय लाभ का सूचक है । आप व्यापार व व्यवसाय में लाभ, कार्यालय में अधिकारपूर्ण पद, उद्यम में सफलता व अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुग्रह की आशा कर सकते हैं । यह लेखकों, प्रकाशकों, व्याख्याताओं व पुस्तकों के क्षेत्र से सम्बन्धित सभी के लिए अच्छा समय सिद्ध हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय है । आपको सम्मान मिलने की संभावना है, आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती चली जाएगी ।
\धन व आर्थिक लाभ मानों हर ओर से, हर संभव स्त्रोत से प्रवाहित होकर आता रहेगा । आप कृषि भूमि या अन्च अचल सम्पत्ति क्रय करने के विषय में सोच सकते हैं । अविवाहित के विवाह योग हैं | संतान की इच्छा रखने वालों के लिए भी यह उचित समय है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप सुदूर यात्रा पर जाने का मानस बना सकते हैं ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20
आप कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारी व घर पर बड़ों से विवाद में न पड़ें । यदि आप सावधान नहीं रहे तो संभव है आपका पद व प्रतिष्ठा न रहे और आपका किसी सुदूर स्थान पर स्थानान्तरण हो जाय । स्वयं आपके व आपके बच्चों के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । अपने नेत्र व गले के प्रति सावधानी बरतें । शरीर को थकान से बचाने के लिए यही समय है जब आपको स्वस्थ रहन-सहन की शैली अपनानी होगी ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आशातीत धन लाभ हो सकता है तो दूसरी ओर अत्यधिक व्यय आपको अनावश्यक खर्चों को रोकने में अत्यंत कठिनाई होगी, विशेष रुप से यदि कृष्ण – पक्ष हो । यह व्यय आपकी संतान के कारण हो सकते हैं । अचानक धन प्राप्ति हो सकती है । इस समय उधार या ऋण लेने से बचें ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
वित्तीय दृष्टि से यह समय विशेष शुभ है । आप धन के अन्तर्प्रवाह की आशा कर सकते हैं जिसमें से कुछ कई स्त्रोतों से जैसे विदेश यात्रा, समुद्र यात्रा व जलमार्गों से सम्बन्धित व्यापार आदि से अचानक आएगा । इस विशेष समय में आप भूमि, भवन व आभूषण क्रय कर सकते हैं । घर में जीवन सुखमय होगा । जीवन साथी रोग मुक्त होगा । यदि विवाह योग्य पुत्र – पुत्री है तो उपयुक्त पात्र से आप उनके विवाह की योजना बना सकते हैं । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय है । आप समाज में और अधिक मान व प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे । धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ेगी फलस्वरुप इन साधनाओं से आप पर ईश – कृपा होगी ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16
आपका स्थानान्तरण हो सकता है व कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है । शत्रुओं व अपने नीचे काम करने वाले सहयोगियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपको इस समय धोखा दे सकते हैं । किसी भी ऐसी बात से बचें जिसके कारण आपको अपनी कार्यस्थली अथवा समाज में बदनामी मिले। मनवांछित लाभ पाने में और सामान्य दिनों से अधिक समय लग सकता है । वित्त के प्रति भी सावधानी बरतनी पड़ेगी ।
अतिरिक्त आय भी करेंगे परन्तु अनेक बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है । मुकदमेबाजी, आपराधिक गतिविधियों व धर्मविरोधी कृत्यों से दूर रहें । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में इस दौरान अपराध जगत फंदे में फँस सकते हैं । स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । मानसिक रुप से आप पत्नी / पति व बच्चों के कारण व अन्य कारणों से भी अशान्त व व्यथित रह सकते हैं ।
शनि (12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
काम-काज, व्यवसाय, व्यापार व किसी भी कार्यक्षेत्र विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । समाज में आपका नाम व प्रतिष्ठा भी कलंकित हो सकती है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में संसार त्यागने का मानस भी बना सकते हैं । यात्रा का योग है । इस समय वित्त के प्रति सावधानी बरतें व व्यय पर लगाम कसें । स्वास्थ्य इन दिनों चिन्ता का कारण बन सकता है ।
सिंह
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी । सफलतापूर्वक काम सम्पन्न करने में अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ सकती है । एकाग्रचित्त होकर काम करें व्यर्थ विवादों में न पड़ें । आपको राजकीय आक्रोश का सामना, मुकदमेबाजी में लिप्त होना पड़ सकता है । वित्तीय मामलों पर विशेष नजर रखें, चोरों व व्यर्थ के खर्चों से सावधान रहें । यात्रा की योजना फिलहाल टाल दें । परिवारजन व मित्रों से विवाद से दूर रहें क्योंकि इससे शत्रुता पनप सकती है (13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
आप व्यापार व व्यवसाय में लाभ, कार्यालय में अधिकारपूर्ण पद, उद्यम में सफलता व अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुग्रह की आशा कर सकते हैं । लेखकों, प्रकाशकों, व्याख्याताओं व पुस्तकों के क्षेत्र से सम्बन्धित सभी के लिए अच्छा समय सिद्ध हो सकता है आपको सम्मान मिलने की संभावना है, आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती जाएगी । धार्मिक कृत्यों में सर्वोपरि रुचि होगी । । धन व आर्थिक लाभ मानों हर ओर से, हर संभव स्त्रोत से प्रवाहित होकर आता रहेगा । आप कृषि भूमि या अन्च अचल सम्पत्ति क्रय करने के विषय में सोच सकते हैं । अविवाहित के विवाह योग हें । संतान की इच्छा रखने वालों के लिए समय है । यात्रा पर जाने का मानस बना सकते हैं ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
कार्यक्षेत्र में अपनी परियोजनाएँ सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु आपको अतिरिक्त श्रम करना पड़ सकता है । वित्तीय दृष्टि से भी समय निर्विघ्न नहीं है । कुछ भी हो, भारी ऋण को विकल्प मानने की भूल न करें । अपनी भू सम्पत्ति हाथ से निकल सकती है । इन दिनों आप रोगग्रस्त हो सकते हैं । यात्रा का योग है पर जितना संभव हो उतना बचें
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
प्रथम अर्धभाग यदि उत्तम रहा है तो दूसरे अर्धभाग में आपको इसकी विपरीत दशा भोगनी पड़ सकती है । वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी क्योंकि कार्यक्षेत्र में लाभ की संभावना है । काम – काज में सहयोग के वातावरण की आशा कर सकते हैं क्योंकि उच्चाधिकारियों से आपके सम्बन्ध मैत्रीपूर्ण रहेंगे । विशिष्ट व्यक्तियों से मैत्रीपूर्ण स्नेह सम्बन्धों के कारण आप लाभ की आशा कर सकते हैं । काम – काज में भी आपको नए अवसर व आयाम मिलने की संभावना है जिससे आपको और अधिक उत्तरदायित्व व और अधिकार मिलने की संभावना है । घर पर आपका पति / पत्नी से झगड़ा संभव है । आपका किसी ऐसे स्थान पर स्थानान्तरण हो सकता है जो आपको पसन्द न हो । आपकी भोजन सम्बन्धी आदतों को कुछ कारणों से कष्ट झेलना पड़ सकता है । घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न होने की संभावना है ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
आपको परिवार को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । ग्रहों की परिवर्तनशीलता के कारण परिवार के सदस्यों को कठिनाईपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है ।
अपने निकट व अंतरंग व्यक्तियों से तर्क – वितर्क न करें क्योंकि परिवार में नए शत्रु बन सकते हैं ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
आमदनी सीमित रहेगी और उस पर भी छल – कपट व धोखाधड़ी से धन – हानि हो सकती है । ऋण लेने से बचें क्योंकि इस ऋण से मुक्ति मिलने में अत्यधिक समय लग सकता है । काम – धंधे में भी अपनी ओर से और अधिक परिश्रम करना पडेगा । यदि सेवारत / किसी पद पर हैं तो उसकी गरिमा बनाए रखें, ऐसा कुछ न करं जो वह छिन जाय । विद्यार्थियों को एकाग्रता से पढ़ाई करने में कठिनाई हो सकती है । इस दौरान विदेश या लम्बी यात्रा पर जाएँगे । यात्रा पर जाने से बचें कष्ट /दु:खदायक सिद्ध होगी । स्थान परिवर्तन संभव । स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
इस समय मानसिक संतुलन बनाए रखना कठिन है । आपमें से अधिकांश में निरंतर मानसिक क्लेश व अशान्ति की भावना की संभावना है । किसी भी प्रकार के मुकदमे आदि से दूर रहना बुद्धिमानी होगी । यह मुकदमा अथवा चुना लड़ने हेतु अच्छा समय नहीं है ।
कन्या
गुरु 13 अप्रैल 2022 तक-
यह जीवन के अधिकांश पहलुओं में परेशानियों का सूचक है । अपने परिवार व मित्रों के साथ व्यर्थ के विवाद में पड़कर आप अपने शत्रुओं की संख्या बढ़ाएँगे । आप अपने परामर्शदाताओं से भी शत्रुता कर सकते हैं । शत्रुओं से विशेष सावधान रहें । स्वास्थ्य के प्रति ध्याद देना आवश्यक है । चोर, कार्यालय में आग व राजकीय रोष से सावधान रहें । यदि सेवारत हैं तो मालिक व सहयोगियों से अच्छा तालमेल बनाए रखें जिससे आपको उनकी नाराजगी या उपेक्षा न झेलनी पड़े । कोई नया कार्य प्रारम्भ करने जा रहे हों तो स्थगित कर दें । अपने साथी से विवाद से बचें व हर प्रकार की किसी से भी मुकदमेबाजी से दूर ही रहें । की सफलता हेतु अति विशिष्ट सतर्कता बरतें । अपनी भूमि जायदाद व आभूषण को पूर्णतया सुरक्षित रखें क्योंकि आप इनमें से कुछ इस काल में गँवा सकते हैं । अपना हिसाब – किताब सावधानीपूर्वक रखें जिससे काम – धंधे अथवा व्यापार में किसी प्रकार की हानि न हो ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
आमोद-प्रमोद या किसी अधिकारी द्वारा विशेष सम्मान दिया जाना । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में जीवन में भी आप अच्छे समय की आशा कर सकते हैं । आप ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों से मिल सकते हैं या मित्रता कर सकते हैं जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हों । मांगलिक कार्य सम्पन्न कर सकते हैं । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आरामदायक घर प्राप्त करने का है एवम् इच्छापूर्त्ति होने की संभावना है । एक विवाह के विषय में व विवाहित परिवार बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं । दाम्पत्य जीवन का परमानन्द प्राप्त होने की संभावना है ।
राहु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
यह शारीरिक व्याधियों का सूचक है । भ्रष्टाचार व दुराचार से स्वयं को दूर रखें क्योंकि इनका अन्त अदालत में हो सकता है । आपको इस विशेष समय में अपमान व बदनामी झेलने को विवश होना पड़ सकता है । अपने प्रयासों की सफलता हेतु अति विशिष्ट सतर्कता बरतें । अपनी भूमि जायदाद व आभूषण को पूर्णतया सुरक्षित रखें क्योंकि आप इनमें से कुछ इस काल में गँवा सकते हैं । अपना हिसाब – किताब सावधानीपूर्वक रखें जिससे काम – धंधे अथवा व्यापार में किसी प्रकार की हानि न हो ।
केतु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
खर्चे बढ़ने व घर में चोरी की संभावना है । जो भी हो, आपको ऋण लेने से बचना चाहिए ।
आप विवाहित हैं तो जीवनसं साथी से परस्पर टकराव में पड़ सकते हैं । निवास स्थान परिवर्तन के कारण असुविधा झेलनी पड़ सकती है । मुकदमेबाजी में आपकी पराजय होने की संभावना है ।
शनि (29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
आप समस्त बिल, ऋण व शुल्क आदि चुका देंगे । धन सरलता से और आशा से अधिक प्रचुर मात्रा में आएगा । आप भूखण्ड अथवा मकान क्रय कर सकते हैं । यदि आपके पास पहले से ही भूखण्ड है तो मकान बनाने के विषय में सोच सकते हैं । यह समय शत्रुओं को हराकर विजय प्राप्त करने का है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप शान्ति अनुभव करेंगे। व्यावसायिक व सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी आपके लिए अच्छा समय है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में के अधिकारी विशेष रुप से आपका समर्थन करेंगे । मित्र भी अभूतपूर्व सहायता करेंगे व सहानुभूति दर्शाएँगे । विवाहित व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन सुखमय व प्रेममय होगा । प्रेमियों को परस्पर अनेक भावनात्मक क्षण व्यतीत करने को मिल सकते हैं जो शिशु की इच्छा रखते हैं उन्हें संभव है कि इस समय परिवार में नए सदस्य का स्वागत करने का सुअवसर मिले । आपको ग्रहों के परिवर्तन के कारण
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में परिवार के सदस्यों के साथ मुकदमेबाजी में भी लिप्त हो सकते हैं साथ ही विपरीत लिंग वालों के साथ आपकी नहीं बनेगी । अपने व्यवहार को संयत रखें । वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें । व्यवसायी नया धंधा हाथ में न लें । यदि आप निवेश या शेयर बाजार में हैं तो वर्तमान स्थिति संतोषजनक नहीं है । कुछ भी नया आरम्भ न करें क्योंकि मनवांछित परिणाम मिलने की आशा नहीं है । आपकी पत्नी / पति व बच्चों के स्वास्थ्य को विशेष देखभाल की आवश्यकता है । मानसिक संताप तथा अस्थिरता झेलने की संभावना है । घर में सुख – चैन बनाए रखने हेतु आपको कुछ प्रयास करना पड़ेगा । विद्यार्थियों को पढ़ाई अरुचिकर लगने की संभावना है ।
तुला
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
सुख व प्रयासों में सफलता का सूचक है । आप समस्त योजनाओं के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की आशा रख सकते हैं व कार्य तथा व्यवसाय के प्रत समर्पण के भाव में वृद्धि होगी । आपके प्रयत्नों से आपको उच्चस्तरीय पुरस्कार मिलेंगे व व्यवसाय तथा व्यापार में लाभ के और भी अच्छे अवसर मिलने की संभावना है । विद्यार्थी अथवा ज्ञानोपार्जन क्षेत्र में भी आप सफलता की आशा कर सकते हैं । वित्तीय दृष्टि से भी अच्छा समय सिद्ध हो सकता है । आप पशुधन, घर, आभूषण व वस्त्र खरीदने की सोच सकते हैं । अविवाहित हैं तो आपको इस समय आदर्श साथी मिल सकता है । यदि विवाहित हैं तो परिवार में नए सदस्य आगमन की आशा कर सकते हैं । परचितों से सम्बन्ध सुधरेंगे और आप उनसे लाभ भी होगा । आप काम में सहायता के लिए किसी सेवक को रख सकते हैं । घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से अच्छा समय है । उच्च वर्ग का साथ एवम् राजकीय अनुग्रह की आशा की जा सकती है । बुद्धि की प्रखरता से आप हर प्रकार के इंटरव्यू,तार्किक वाद-विवाद से सफलतापूर्वक उबरेंगे । (13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
जीवन के अधिकांश पहलुओं में परेशानियों का सूचक है । शत्रुओं से विशेष सावधान रहें क्योंकि वे आपके लिए सदा से भी अधिक परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं । स्वास्थ्य के प्रति ध्याद देना आवश्यक है । संभव है कि सब कुछ उत्तम हो फिर भी आप बेचैनी व दु:ख का अनुभव करें । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें व रोग से बचाव रखें
अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहें । चोर, कार्यालय में आग व राजकीय रोष से सावधान रहें । मालिक व सहयोगियों से अच्छा तालमेल बनाए रखें । नया कार्य प्रारम्भ करने जा रहे हों तो स्थगित कर दें । अपने साथी से विवाद से बचें व हर प्रकार चा उठ सकता है ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32
समय आपके लिए संघषपूर्ण रहेगा । शत्रुओं से सावधान रहें । खर्चे अत्यधिक बढ़ सकते हैं । ऋण लेने से बचें । संभव है आपके प्रयासों का मनोवांछित फल न मिले । आपके उत्तेजित व अशान्त होकर मानसिक रुप से आक्रान्त होने की संभावना है । अत: चित्त को शान्त रखें परिवार के सदस्यों से झगड़ा होने की भी संभावना है ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
व्यापार क्षेत्र में अचानक प्रगति संभव है । घर पर भी अपने पति / पत्नी से किसी भी प्रकार के विवाद से बचें क्योंकि यह झगड़े का रुप ले सकता हैं । मित्रों व सम्बन्धियों से स्नेहपूर्ण सम्बन्ध बनाए रखने की चेष्टा करें । आप के किसी विपरीत लिंग वाले व्यक्ति से सम्बन्ध होना संभव है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । आपको पित्त अथवा वायु जनित रोग हो सकते हैं । पति / पत्नी का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है । अपने व्यवहार के प्रति सतर्क रहें व शत्रुओं से किसी भी प्रकार के विवाद से बचें । आपको किसी सुदूर स्थान पर जाना पड़ सकता है ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16) अपने व्यवहार को संयत रखें । वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें । विपरीत लिंग वालों के साथ आपकी नहीं बनेगी । | नया धंधा हाथ में न लें । निवेश या शेयर बाजार में स्थिति संतोषजनक नहीं है । यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानियों की अनदेखी की गई तो आपकी पत्नी / पति बीमार पड़ सकती / सकते हैं । आपमें से अधिकांश के मानसिक संताप तथा अस्थिरता झेलने की संभावना है । विद्यार्थियों को पढ़ाई अरुचिकर लगने की संभावना है ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
यह कठिन समय है । जितना सम्भव हो, ऋण व्यय व पैसे की बर्बादी से बचें । अपने वरिष्ठ व उच्च अधिकारियों का क्रोध झेलना पड़ सकता है । स्थानान्तरण भी हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय नहीं है । शत्रुओं के साथ विवाद से दूर रहें । घर में नवजात शिशु के आने की आशा कर सकते हैं ।
वृश्चिक
गुरु(20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
कार्यक्षेत्र में ये अनेक कठिनाइयाँ उत्पन्न करेगा व आपकी पदोन्नति में भी विलम्ब हो सकता है । जायदाद सम्बन्धी मामलों व मुकदमेबाजी से दूर रहें । शत्रुओं से बचें व विशेष ध्यान रखें कि नए शत्रु न बनें । अपने सम्बन्धियों व मित्रों से मधुर सम्बन्ध रखें । आर्थिक रुप से भी यह कठिन समय है । व्यर्थ के खर्चों व यात्रा से बचें । अपनी व अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें पालतू पशुओं व कार यात्रा से बचें । समाज में अपना स्तर ऊँचा बनाए रखें । आपको इस काल में गहरी मानसिक चिन्ता हो सकती है व अपमान झेलना पड़ सकता है ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
योजनाओं के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की आशा रख सकते हैं । आपके प्रयत्नों से आपको उच्चस्तरीय पुरस्कार मिलेंगे व व्यवसाय तथा व्यापार में लाभ के और भी अच्छे अवसर मिलने की संभावना है । विद्यार्थी हैं अथवा ज्ञानोपार्जन कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में भी आप सफलता की आशा कर सकते हैं । वित्तीय दृष्टि से भी आप व आपके परिवार के लिए यह अच्छा समय सिद्ध हो सकता है । आप पशुधन, घर, आभूषण व वस्त्र खरीदने की सोच सकते हैं । अविवाहित हैं तो आपको इस समय आदर्श साथी मिल सकता है
। यदि विवाहित हैं तो परिवार में नए सदस्य के आगमन की आशा कर सकते हैं । काम में सहायता के लिए किसी सेवक को रख सकते हैं । घर में कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से अच्छा समय है । उच्च वर्ग का साथ एवम् राजकीय अनुग्रह की आशा की जा सकती है । बुद्धि की प्रखरता से पूर्ण सफलता सुयोग हैं ।
मानसिक रुप से आप शान्ति अनुभव करेंगे ।
केतु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आपकी पत्नी / पति का स्वास्थ्य भी चिन्ता का विषय बन सकता है । आप दोनों की शारीरिक व्याधियों का विपरीत प्रभाव दाम्पत्य जीवन पर भी पड़ सकता है । किसी भी प्रकार का ऋण लेने से बचें । स्वयं को हर प्रकार की मुकदमेबाजी से दूर रखें क्योंकि आप मुकदमा हार सकते हैं व आपको कारावास भी हो सकता है । आपको इन दिनों अपमान व बदनामी भी झेलनी पड़ सकती है । सुख व सुविधा का आनन्द मिल सकता है । धन की आवक सीमित रहेगी । लम्बी या विदेश यात्रा का योग है ।
राहु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32) अनेक स्त्रोतों से सम्पत्ति लाभ संभव है । आप काम धंधा सरलतापूर्वक अबाध गति से चलने की आशा कर सकते हैं । व्यापार या व्यवसाय, कृषि अथवा मुर्गी पालन क्षेत्र में अपने – अपने धंधे में यथोचित लाभ की आशा रख सकते हैं । मामा से भी आर्थिक लाभ होने की संभावना है । स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि किसी पुराने रोग के उभर आने की संभावना है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से आप अत्यंत सफल होंगे । आपकी समाज में मान – प्रतिष्ठा निरन्त बढ़ती जाएगी । आपके विपरीत लिंग के किसी रोचक व दूसरे धर्म वाले व्यक्ति से मिलने की संभावना है। आप इस व्यक्ति के साथ उत्साहपूर्ण व बौद्धिक रुप से चुन्नौतीपूर्ण पा सकते हैं । आप विजय पाएँगे ।
शनि (29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
व्यय व पैसे की बर्बादी से बचें ।
अपने वरिष्ठ व उच्च अधिकारियों का क्रोध झेलना पड़ सकता है । स्थानान्तरण भी हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह अच्छा समय नहीं है । अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए विशेष प्रयत्नशील रहें । स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में अकर्मण्यता, उदर रोग, बादी (वायु रोग) अथवा अन्य छोटी – मोटी व्याधियों से ग्रस्त हो सकते हैं । विवाद से दूर रहें । घर में नवजात शिशु के आने की आशा कर सकते हैं ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34) आपके कार्य क्षेत्र के लिए व वित्त हेतु उत्तम समय है । आपमें से अधिकांश अनेक प्रकार से धनोपार्जन करेंगे । इन दिनों आरम्भ किया गया कोई भी व्यापार, परियोजना या काम – धंधा निश्चित रुप से सफल होगा । मुर्गी पालन अथवा कृषि में शुभ समय है तथा अपने अपने कार्य में आपको विशेष लाभ होगा । भूमि अथवा अन्य अचल सम्पत्ति क्रय करने के विषय में सोच सकते हैं । बेरोजगार हैं तो भाग्य आपका द्वार अवश्य खटखटाएगा और आपके सन्मुख कई लाभप्रद नौकरियों / कार्यों का प्रस्ताव होगा । सेवा में वेतन वृद्धि, उच्च पद व अधिकार मिल सकते हैं । आपकी समझ, योग्यता तथा प्रयास सभी का ध्यान आकृष्ट करेंगे । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी यह शुभ समय है । नौकरानी और कार्यालय में सहायक नियुक्त करेंगे । आप ही विजयी होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ,पैरों में शक्ति व उत्साह के पंख लगे हुए हैं । व करेंगे । घर पर भी पूर्णतया सुख – चैन का वातावरण होगा । आपकी पत्नी / पति और अधिक प्रेममय व समर्पित रहेंगी / रहेंगे व आपको दाम्पत्य जीवन का पूर्ण आनन्द प्राप्त होगा । आप पर भाग्यलक्ष्मी की कृपा होगी ।
धनु-गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
जीवन में बाधाएँ व अस्वस्थता लेकर आएगा । व्यापार में किए गए प्रयासों में असफलता व अड़चनें आ सकती हैं । हाथ से धन भी जा सकता है । काम में आपको अपना पद व स्थान बनाए रखने हेतु सतर्क रहना पड़ सकता है । आपको अपने मालिक व सहकर्मियों का इस दौरान विरोध भी झेलना पड़ सकता है । अपने मित्रों व भाई-बहनों से विवाद में न पड़ें । आप मानसिक चिन्ताओं व अन्य कठिनाइयों से गुजर सकते हैं । यात्रा से बचें क्योंकि यह हानिकारक हो सकता है । दूसरी और सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में कोई पवित्र अनुष्ठान कर सकते हैं व विवाह के बारे में सोच सकते हैं ।
राहु(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
यह संताप, विशेष रुप से बच्चों से सम्बन्धित विषाद् का सूचक है । वित्तीय दृष्टि से भी शुभ समय नहीं है । धन पर पकड़ मजबूत रखें क्योंकि इसके व्यर्थ की खरीदारी पर व्यय होने की संभावना है । माता-पिता व पत्नी / पति के रोग ग्रस्त होने का खतरा है । इस विशेष समय को ‘पुत्र दोष’ की संज्ञा दी गई है जिसका अर्थ ही ‘पुत्र का दु:ख’ है । इस समय बच्चों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी समस्याएँ हों उन पर तुरन्त ध्याद दें ।
केतु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
धन भू-सम्पत्ति की प्राप्ति का सूचक है । यह महत्तवकांक्षा पूर्ण करने हेतु अच्छा उपयुक्त समय है । आप इस समय कोई नई परियोजना आरम्भ कर सकते हैं जिसे भारी निवेश की आवश्यकता होगी और वह बदले में उतना ही या और भी अधिक मुनाफा देगा । आपमें से अधिकांश धन लाभ हो सकता है ।
विवाह योग्य संतानों को उपयुक्त आदर्श वर / वधू मिल सकते हैं । सी आध्यात्मिक गुरु से मिलने का सुअवसर प्राप्त हो सकता है ।
शनि (29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
यह आपके कार्य क्षेत्र के लिए व वित्त हेतु उत्तम समय है । आपमें से अधिकांश अनेक प्रकार से धनोपार्जन करेंगे । इन दिनों आरम्भ किया गया कोई भी व्यापार, परियोजना या काम – धंधा निश्चित रुप से सफल होगा । मुर्गी पालन अथवा कृषि कार्य में आपको विशेष लाभ होगा । भूमि अथवा अन्य अचल सम्पत्ति क्रय करने के विषय में सोच सकते हैं । कुल मिलाकर धन सम्बन्धी मामलों में यह अच्छा व शुभ समय है । बेरोजगार हैं तो भाग्य आपका द्वार अवश्य खटखटाएगा और आपके सन्मुख कई लाभप्रद नौकरियों / कार्यों का प्रस्ताव होगा । सेवारत है उन्हें वेतन वृद्धि, उच्च पद व अधिकार मिल सकते हैं सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में सफलता की सीढ़ी उत्तरोत्तर चढ़ते ही जाएँगे । घर पर नौकरानी और कार्यालय में सहायक नियुक्त करेंगे । जो भी हो, आप हर प्रकार के तक-वितर्क में आप ही विजयी होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको लगेगा कि आपके पैरों में शक्ति व उत्साह के पंख लगे हुए हैं । यदि पूर्व में कोई रोग रहा भी हो तो आप उससे मुक्ति पाकर सुख – चैन अनुभव करेंगे आपकी पत्नी / पति और अधिक प्रेममय व समर्पित रहेंगी / रहेंगे व आपको दाम्पत्य जीवन का पूर्ण आनन्द प्राप्त होगा । यात्रा करनी पड़ सकती है ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
अपने लक्ष्य व परियोजना के मनवांछित परिणाम नहीं मिलेंगे । यदि आप सेवारत हैं अथवा वित्तीय दृष्टि से भी प्रतिकूल है । अपने खर्चों पर लगाम कसें व कारण खोजें कि आपका धन कहाँ जा रहा है |स्त्रोतों से धन अर्जित कर सकते हैं परन्तु वह धन हाथ में रखना कठिन होगा । पैत्रिक सम्पत्ति से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के विवाद से दूर ही रहें छोटी – छोटी बातों पर अपने पति / पत्नी को परेशान न करें । बच्चों का ध्यान रखें क्योंकि ग्रह – स्थिति परिवर्तन उनके लिए जोखिम बन सकता है । स्वास्थ्य का इस समय सही रुप से ध्यान रखें । लम्बी यात्रा या विदेश जा सकते हैं ।
मकर
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
आपकी वर्तमान आयु, कृषि, व्यापार में लाभ प्राप्ति व प्रसन्नतापूर्वक दान कार्यों में व्यय किए जाने वाले धन आदि की वृद्धि में वरदानस्वरुप सिद्ध हो सकता है । इसमें भूमि, जायदाद या सम्पदा में आप निवेश कर सकते हैं व यदि कोई ऋण है तो उसे चुकाने में यह समय सहायक होगा । घर के लिए भी यह सुखमय दौर है व परिवार के लिए आनन्द लेकर आया है । दाम्पत्य जीवन में आप सुख की आशा कर सकते हैं । परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है । आप अधिकारियों का विश्वास प्राप्त करेंगे व दूसरे आपसे प्रभावित होंगे । इस समय आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में यह समय तुष्टिकारक है । मानसिक रुप से आप शान्ति अनुभव करेंगे तथा अपनी बुद्धि को इस समय और भी प्रखर करने की संभावना है ।
गुरु (13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
। वित्त हेतु यह समय अच्छा नहीं है क्यसोंकि व्यापार में किए गए प्रयासों में असफलता व अड़चनें आ सकती हैं । हाथ से धन भी जा सकता है । काम में आपको अपना पद व स्थान बनाए रखने हेतु सतर्क रहना पड़ सकता है । आपको अपने मालिक व सहकर्मियों का इस दौरान विरोध भी झेलना पड़ सकता है । अपने मित्रों व भाई-बहनों से विवाद में न पड़ें क्योंकि इससे झगड़ा हो सकता हैं ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
व्यापार में हानि व कार्य क्षेत्र में प्रगति की कमी के कारण आपको मानसिक व्यथा झेलनी पड़ सकती है । सामान्यत: केतु की यह स्थिति शत्रुओं के बढ़ने व माता – पिता की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं की द्योतक है । आपके निवास – स्थान पर इस दौरान कोई उत्सव हो सकता है । आपके कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से अच्छा सामन्जस्य बनाने की भी संभावना है जो आपके लिए लाभप्रद हो सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में अपने काम – धंधे में अचानक बढ़त अनुभव होगी । व्यवसाय में आपको और भी उच्च पद मिल सकता है जिससे आपका उत्तरदायित्व व सम्मान बढ़ेगा ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आपको जमीन – जायदाद के मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ेगी । इस समय आपको अपना निवास भी बदलना पड़ सकता है । स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्कता बरतनी पड़ सकती है । अपने जीवन साथी व बच्चों के स्वास्थ्य का भी अच्छी तरह ध्यान रखें । आपकी माता का स्वास्थ्य चिंता का विषय रहेगा क्योंकि वे मानसिक अशान्ति व शारीरिक दर्द से पीडि़त हो सकती हैं । यात्रा से बचें । किसी भी प्रकार की यात्रा में आप दुर्घटनाग्रस्त होकर अपना वाहन अथवा मूल्यवान सामान गँवा सकते हैं ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
अपने लक्ष्य व परियोजना के मनवांछित परिणाम नहीं मिलेंगे । प सेवारत हैं अथवा किसी व्यवसाय में हैं तो सावधानी से एक एक कदम बढ़ाएँ, छलाँग न लगाएँ क्योंकि समय अनुकूल नहीं है । यह समय वित्तीय दृष्टि से भी प्रतिकूल है । अपने खर्चों पर लगाम कसें व कारण खोजें कि आपका धन कहाँ जा रहा है घ् सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में अनेक स्त्रोतों से धन अर्जित कर सकते हैं परन्तु वह धन हाथ में रखना कठिन होगा । पैत्रिक सम्पत्ति से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के विवाद से दूर ही रहें । लम्बी यात्रा या विदेश जा सकते हैं ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
निश्चित् उद्देश्यों को पूर्ण करने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं । स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें । अस्वस्थता का कारण रोग न होकर शस्त्र, विष, अग्नि, शारीरिक पीड़ा व थकान हो सकता है । आपकी पत्नी/पति को भी शारीरिक पीड़ा, दर्द अथवा बेचैनी हो सकती है । यात्रा करनी पड़ेगी । आपको सुदूर स्थानों पर जाना पड़ सकता है तथा आपका स्थानान्तरण विदेश में हो सकता है । परन्तु आपमें से अधिकांश के लिए अपने स्वजनों व प्रियजनों तथा घर की सुख-सुविधाओं से दूर रहना कोई सुखद अनुभव नहीं होगा । घर में सुख शान्ति बनाए रखिए । इस विशेष समय में आपके अपने भाई – बहनों व उनकी पत्नियों / पतियों से झगड़ा हो सकता है । मित्रता अमूल्य निधि है अत: मित्रों व मित्रता को सुरक्षित रखें । स्वयं को सतर्क व चुस्त – दुरुस्त रखें क्योंकि इस समय विशेष में आप बुराइयों का शिकार हो सकते हैं ।
कुम्भ-
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
यह आपके जीवन में कुछ महत्तवपूर्ण नकारात्मक परिणामों का सूचक है । किसी भी प्रकार के रोग से बचने को स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने व सावधानी बरतने की आवश्यकता है । और कुछ अनावश्यक खर्चों के कारण धन हाथ से जा सकता है । लम्बी यात्रा से बचें कष्ट झेलना पड़ सकता है । आपके मातृभूमि से दूर रहने की भी संभावना है । इस समय आपको सरकार का आक्रोश, अपमान व अवनति भी झेलनी पड़ सकती है । अपने पद व प्रतिष्ठा को बनाए रखें व किसी भी मूल्य पर उन्हें खतरे में न डालें । साथ ही परिवार में भी विवाद से बचें । आपको बालक के गर्भाधान का समाचार भी मिल सकता है । धार्मिक कृत्यों में रुचि बढ़ेगी । विद्यार्थियों को उत्तम सफलता मिलने की संभावना है । आपका सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में सम्मान भी इस दौरान बढ़ सकता है ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
आपकी वर्तमान आयु, कृषि, व्यापार में लाभ प्राप्ति व प्रसन्नतापूर्वक दान कार्यों में व्यय किए जाने वाले धन आदि की वृद्धि में वरदानस्वरुप सिद्ध हो सकता है । इसमें भूमि, जायदाद या सम्पदा में आप निवेश कर सकते हैं व यदि कोई ऋण है तो उसे चुकाने में यह समय सहायक होगा । घर के लिए भी यह सुखमय दौर है व परिवार के लिए आनन्द लेकर आया है । दाम्पत्य जीवन में आप सुख की आशा कर सकते हैं । परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है । कामकाज में आप अधिकारियों का विश्वास प्राप्त करेंगे व दूसरे आपसे प्रभावित होंगे । इस समय आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में , यह समय तुष्टिकारक है क्योंकि आपको और अधिक आदर मिलने की संभावना है व आपको उच्च कोटि की शान-शौकत व मान का अनुभव होने वाला है ।
केतु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
अपने वित्त को सावधानीपूर्वक व्यवस्थित करें क्योंकि आप अपनी पसीने की खरी कमाई लॉटरी, सट्टेबाजी आदि में गँवा सकते हैं । भाई – बहनों अपने मित्रों से विवाद – बहस में न पड़े । इस दौरान आपको विदेश अथवा किसी पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा पर जाना पड़ सकता है ।
राहु
(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
वित्तीय रुप से समय उत्तम है । आपको अनेक जाने व अनजाने स्त्रोतों से धन प्राप्त होने की आशा है । यहाँ तक कि शत्रुओं से भी धन लाभ संभव है । वेतन में वृद्धि की आशा कर सकते हैं । व्यापाररत हैं तो अतिरिक्त लाभ की संभावना है । कार्य में प्रगति भी संभावित है । आपकी परियोजनाएँ यहाँ तक कि वे भी जिन्हें आप स्थगित कर चुके थे, सब सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएँगी । आपके सहकर्मी तथा वरिष्ठ अधिकारी भी आपके साथ सहयोग कर सकते हैं । आपकी कार्यकुशलता व कार्यक्षेत्र में आपकी विद्वता की ओर सबका ध्यान आकर्षित होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व हर समस्या से आप साहस व शक्ति के साथ जूझेंगे । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में दृष्टि से भी समय अच्छा है । आप प्रतिष्ठा में एवम् समाज में यश में और अधिक वृद्धि की आशा कर सकते हैं । घर मानों सुविधा का पर्याय होगा विपरीत लिंग वालों से प्रेम – अनुराग की मनोकामना रखते हैं तो यही सही समय हो सकता है विवाहित हैं तो आपकी बीमार पत्नी / पति व बच्चों के पुन: स्वास्थ्य लाभ की संभावना है ।
शनि
(29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16)
वित्त न्यूनतम स्थिति में होगा । व्यर्थ के खर्चे व अनावश्यक ऋण से बचें क्योंकि यह और अधिक ह्रास का कारण बन सकता है । अस्वस्थता का कारण रोग न होकर शस्त्र, विष, अग्नि, शारीरिक पीड़ा व थकान हो सकता है । इन वस्तुओं से स्वास्थ्य को खतरा है अत: दूर रहने की चेष्टा करें । आपकी पत्नी/पति को भी शारीरिक पीड़ा, दर्द अथवा बेचैनी हो सकती है अत: उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें । अपनी प्रतिष्ठा व मान बनाए रखने हेतु यह एक चुनौतीपूर्ण समय है अत: ऐसे क्रियाकलापों से बचें जो इन पर प्रभाव डाल सकते हैं । इन दिनों यात्रा करनी पड़ेगी । आपको सुदूर स्थानों पर जाना पड़ सकता है । आपका स्थानान्तरण विदेश में हो सकता है अपने स्वजनों व प्रियजनों तथा घर की सुख-सुविधाओं से दूर रहना कोई सुखद अनुभव नहीं होगा । घर में सुख शान्ति बनाए रखिए । अपने भाई – बहनों व उनकी पत्नियों / पतियों से झगड़ा हो सकता है । अपनी पत्नी / पति व बच्चें से भी कोई अप्रिय बात न करें ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
व्यर्थ के व्यय व धन बर्बाद करने का खतरा है । प कृषि अथवा कृषि उत्पादों से सम्बद्ध कार्य करते हैं तो विशेष सावधानी बरतें कि हानि न हो । भोजन – सामग्री भण्डार में संचित कर लें क्योंकि कठिनाई के समय इसकी आवश्यकता पड़ सकती है । स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि की उपेक्षा न करें । काम – धंधे पर भी ध्यान दें । यात्रा का योग है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है व परिवार से दूर रहना पड़ सकता है ।
मीन
गुरु (20 नवम्बर 2021 23:29:16 से 13 अप्रैल 2022 15:49:52)
व्यापार व व्यवसाय में भी कठिनाई सामने आ सकती है विशेष रुप से यदि वह पशुधन से सम्बन्धित हो । इसके अतिरिक्त आपको कुछ धन मांगलिक कार्यों व लम्बी यात्रा पर भी व्यय करना पड़ सकता है। यह समय आपको अपनी जन्मस्थली व संतान से दूर रहने को विवश कर सकता है । नौकरीपेशा हैं तो अपना पद व स्थान बचाए रखें समाज आपके विपरीत जा सकता है और समाज में आपका अपमान व बदनामी हो सकती है । ध्यान रखिए कि आप किसी अप्रिय स्थिति में न फँस जाय । अतिरिक्त आय हो सकती है जिससे आप मनपसन्द वाहन खरीद सकते हैं ।
(13 अप्रैल 2022 15:49:52 से 22 अप्रैल 2023 05:14:20)
लम्बी यात्रा से बचें क्योंकि वांछित परिणाम मिलने की संभावना नहीं है व कष्ट झेलना पड़ सकता है । आपके मातृभूमि से दूर रहने की भी संभावना है ।
व्यवसाय में भी कठिन समय से गुजरना पड़ सकता है । वरिष्ठ व्यक्तियों से विवाद से बचें क्योंकि यह मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है । अपनी परियोजना समय पर सफलतापूर्वक पूरी करने हेतु अतिरिक्त श्रम करें । अपने पद व प्रतिष्ठा को बनाए रखें व किसी भी मूल्य पर उन्हें खतरे में न डालें । साथ ही परिवार में भी विवाद से बचें व शान्त रहें ।
आपको बालक के गर्भाधान का समाचार भी मिल सकता है । धार्मिक कृत्यों में रुचि बढ़ेगी । विद्यार्थियों को उत्तम सफलता मिलने की संभावना है । आपका सामाजिक सम्मान भी इस दौरान बढ़ सकता है ।
केतु (17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
आपको अनेक रोग घेर सकते हैं । ज्वर, बदन दर्द व जननेन्द्रिय रोग आपको पीड़ा का आभास करा सकते हैं । मानसिक रुप से भी आप शक्तिहीन महसूस करेंगे । आपके निवास स्थान पर घटित कोई घटना अवसाद का कारण बन सकती है । व्यय पर नजर रखें व अप्रत्याशित खर्चों के लिए धन बचाएँ । अवैध कार्यों से बचें जो आपको अभियुक्त बनाकर कानून के दरवाजे तक ले जाएँ । जीवन में नया जोश अनुभव कर सकते हैं । इस समय आपकी भोजन व आध्यात्मिक प्रक्रियाओं में रुचि बढ़ सकती है ।
राहु(17 मार्च 2022 06:22:23 से 29 नवम्बर 2023 02:25:32)
यह वित्तीय, शारीरिक व सामाजिक, तीनों पक्षों के लिए कठिन समय का सूचक है । चोरों व अप्रत्याशित खर्चों के प्रति सावधान रहें । वर्ष के इस काल में स्वास्थ्य व भोजन सम्बन्धी आदतों के प्रति सावधानी बरतें । अनजान व असमय भोजन से बचें क्योंकि इससे पेट गड़बड़ हो सकता है । नेत्रों को भी आपकी विशेष सावधानी की आवश्यकता है । आपमें से अधिकांश की पत्नी / पति का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है । यही समय है जब आपको मुकदमेबाजी व कोर्ट – कचहरी से दूर ही रहना है क्योंकि इस दौरान अपना मुकदमा हार भी सकते हैं । अपने निकटजन व प्रियजनों से विवाद से बचें । इन दिनों आपकी जीवनसाथी से भी खटपट हो सकती है ।
शनि (29 अप्रैल 2022 07:53:21 से 12 जुलाई 2022 14:48:16
यह धन की कमी व वित्तीय रेखा के नीचे की ओर आने का द्योतक है ।
कृषि अथवा कृषि उत्पादों से सम्बद्ध कार्य करते हैं तो विशेष सावधानी बरतें कि हानि न हो । किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि की उपेक्षा न करें । आपके पैरों व नेत्रों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है । अपने कार्य स्थल पर नेकनामी व पद बनाए रखने में कठिनाई आ सकती है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में अपना धंधा या व्यापार बदलना पड़ सकता है । यात्रा का योग है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है व परिवार से दूर रहना पड़ सकता है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में । घर में शान्ति बनाए रखना आवश्यक है क्योंकि आप स्वजनों से विवाद में पड़ सकते हैं । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में में गहन चिन्ता, घुतिहीनता व जीवन के प्रति उत्साहहीनता की संभावना है । गंभीर निर्णय लेते समय यह असाधारण सावधानी बरतने का समय है ।
(12 जुलाई 2022 14:48:16 से 17 जनवरी 2023 18:03:34)
वित्तीय रुप से समय बहुत अच्छा है । किसी व्यवसाय में, आपको अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है । आपके हर प्रकार के प्रयास सफल होंगे व परियोजना के मनवांछित परिणाम प्राप्त होंगे । इस समय विशेष में जायदाद प्राप्त होने की भी संभावना है । जो व्यक्ति गृह निर्माण सामग्री, कोयला, चमड़े आदि का व्यवसाय करते हैं, वे अपने – अपने व्यापार में और भी अधिक मुनाफे की आशा रख सकते हैं । पदोन्नति की संभावना है । उच्च शिक्षा हेतु यह समय शुभ है । यह आपके सोच को और भी उद्यमशील बनाने का समय है । सामाजिक , राजनितिक ,जनसेवा एवं जनहित /कल्याण के क्षेत्र में समाज द्वारा विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है । आपको मनपसन्द साथी मिल सकता है व विवाह हो सकता है । विपरीत लिंग वाले मनोहारी व्यक्ति का साथ मिल सकता है । आपके मित्र आपके सहायक होंगे व नए मित्र बन सकते हैं । आपके मालिक व सहयोगियों का आपके प्रति व्यवहार सकारात्मक होगा । पत्नी / पति व बच्चे सुख प्राप्ति के स्त्रोत होंगे । आप परिवार की मनोकामना पूर्ण करने वाली वस्तुएँ प्राप्त करेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।