
इजराइल पर आतंकी हमले कर रहे ‘फलस्तीनियों’ का समर्थन कर रही कांग्रेस : कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर (मध्य प्रदेश),भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भारत का विपक्षी दल इजराइल पर आतंकी हमले कर रहे ‘फलस्तीनियों’ का समर्थन कर रहा है।.
भाजपा द्वारा इंदौर-1 सीट से विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार घोषित विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल और फलस्तीन का युद्ध जारी है। देश (भारत) के प्रधानमंत्री इजराइल के साथ हैं, जबकि कांग्रेस उन फलस्तीनियों के साथ है जो (इजराइल पर) आतंकवादी हमले कर रहे हैं।’’
विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मैंने कहा ना कि कांग्रेस का हाथ, आतंकवादियों के साथ।’’
उन्होंने कहा कि देश की जनता को भी इस बात की चिंता करते हुए तय करना चाहिए कि कांग्रेस का ध्यान किधर है और यह पार्टी किसका समर्थन कर रही है?
भाजपा महासचिव ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के मध्य प्रदेश के चुनावी दौरों का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस ने देश भर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल और प्रियंका के प्रति राज्य के लोगों को विश्वास नहीं है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं द्वारा मतदाताओं से किया गया एक भी वादा कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पूरा नहीं कर सकी थी।’’
मंडला की हालिया रैली में शामिल प्रियंका गांधी वाद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा,’मुझे लगता है कि प्रियंका बड़ी नेता हैं। इसलिए कोई टिप्पणी तो नहीं करूंगा, पर प्रियंका का आंख मारना और राहुल का एकदम मंच पर अपनी बहन को चूमना जनता देख रही है। उनका अपना एक संस्कार और अपनी संस्कृति है, पर ये चीजें भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खातीं।’