
गरीब किसान का बेटा बना मेडिकल आफिसर
गांव में हो रहा शानदार व जोशीला स्वागत
बेमेतरा – जिलें के साजा ब्लाक के ग्राम चीजगांव के डाॅ. मन्नूलाल साहू पिता दिनेश्वर साहू के कठिन लगन एवं मेहनत रंग लाई, डॉ. मन्नूलाल साहू शासकीय आयुर्वेद मेडिकल आफिसर के रूप में चयनित होकर स्वयं, अपने घर, परिवार तथा रिश्तेदारों की सपना को साकार कर दिखाया। डॉ.मन्नूलाल साहू ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पहली से आठवीं तक अपने ही गांव चीजगांव में किया। इसके बाद 2010 में हाईस्कूल की पढ़ाई लोक मान्य तिलक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका एवं हायर सेकंडरी की पढ़ाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में पढ़ाई की। डॉ. मन्नूलाल साहू ने सन 2010 में दसवीं बोर्ड परीक्षा 85.5% हासिल करके कक्षा में प्रथम स्थान रहा एवं सन 2012 में 76% के साथ बारहवीं बोर्ड परीक्षा पास की। डॉ. साहू का सपना था कि मैं पीेएमटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करूं एवं डॉ. की पढ़ाई कर पाऊं और अंत में आखिरकार उन्होंने यह कर दिखाया और उन्होंने दो साल तक सचदेवा काॅलेज भिलाई से AMPMT की तैयारी की और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने लगा, जिससे उनका सन 2014 में बीएएमएस में सेलेक्शन रायपुर काॅलेज में हुआ। चार साल कठिन परिश्रम के पश्चात डॉ. साहू का सन 2020 में एमडी (मेडीसिन) शासकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में सेलेक्शन हुआ। डॉ. साहू ने सन 2022 में सीजी पीएससी एएमओ का एग्जाम दिया, जिसका परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा और वह एक शासकीय आयुर्वेद मेडिकल आफिसर में चयनित हुए। इस सफलता का श्रेय डॉ. मन्नूलाल साहू ने अपने माता पिता, भैया भाभी और गुरुजनों को दिया हैं, जिन्होंने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अपने पुत्र, भाई का मनोबल को बढ़ाया। डॉ मन्नूलाल साहू के पिता दिनेश्वर साहू एक गरीब किसान हैं और मां सोहद्रा बाई साहू हैं। इनके पास डेढ़ एकड़ जमीन हैं और इसके तीन बेटा और एक बेटी हैं। डॉ. मन्नूलाल साहू अपने माता पिता का सबसे छोटा बेटा हैं। इनके बड़े भाई चिंताराम साहू बिजली विभाग में प्रायवेट नौकरी करते हैं, मंझला भाई विजय साहू भी इसी तरह प्रायवेट नौकरी करते हैं। डॉ. मन्नूलाल साहू के गांव आते ही घर, परिवार, रिश्तेदार, गांवों एवं क्षेत्रवासियों ने जमकर स्वागत किया एवं बधाई देने का तांता लगा रहा। बड़े भैया ने लेपटॉप देकर छोटे भाई का स्वागत किया। सभी ने डॉ. मन्नूलाल साहू को हार पहनाकर, तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बहुत-बहुत बधाई दिये और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। अतः ऐसी सफलता को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। हर कोई बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।