
विधानसभा चुनाव एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रो में किया गया पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च
बेमेतरा – नगर की परम्परा के अनुरूप दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चाकी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा हैैं। जिसके तहत थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी व स्टाफ एवं थाना साजा से सउनि तुलाराम देशमुख व स्टाफ तथा थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा बमेतरा शहर, साजा टाउन एवं परपोडी टाउन में लगातार पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च किया गया। लगातार पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कर नगर की परम्परा के अनुरूप दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने समझाईस दी गई।