छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : 23 फरवरी को तृतीय चरण का होगा मतदान

बतौली एवं लुण्ड्रा के 265 मतदान केंद्रों में प्रातः 07 बजे से मतदान होंगे प्रारंभ

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

लुण्ड्रा में 91224 एवं बतौली में 54419 मतदाता करेंगे मतदान

अम्बिकापुर / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सरगुजा जिले में तृतीय चरण का मतदान जनपद पंचायत लूण्ड्रा एवं बतौली में 23 फरवरी को प्रातः 07 बजे से प्रारंभ होगा जोकि निर्धारित समय अपहृत 03 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल शनिवार को जनपद पंचायत मुख्यालय से मतदान सामग्री के वितरण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दलों, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, रिजर्व दल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं उन्होंने मतदान दलों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी।
सामान्य प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल ने मतदान सामग्री वितरण का अवलोकन किया एवं मतदान दलों की वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया।

तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण का निर्वाचन 23 फरवरी को जनपद पंचायत बतौली एवं लूण्ड्रा के 119 ग्राम पंचायत के लिए 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 1325 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 180 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, नगर सेना एवं फॉरेस्ट गार्ड को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जनपद पंचायत लूण्ड्रा में पंच 1044 पद हैं जिसमें 551 पंच निर्विरोध एवं 6 पद रिक्त हैं, वहीं शेष 487 पदों के लिए 1115 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, सरपंच के लिए 77 पद हैं, जिसमें 01 पद निर्विरोध एवं शेष 76 पद के लिए 336 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिए 18 पद हैं जिसमें 105 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 पद हैं जिसमें क्षेत्र क्रमांक 08 एवं 09 शामिल हैं। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 08 से 04 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं वहीं क्षेत्र क्रमांक 09 से 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में क़िस्मत अजमा रहे हैं। जनपद पंचायत लूण्ड्रा में कुल 91224 मतदाता हैं जिसमें 45649 महिला, 45571 पुरुष एवं 04 अन्य मतदाता हैं। मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केंद्र पहुंचाने हेतु 24 बड़ी बस एवं 13 छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गई है।

जनपद पंचायत बतौली में पंच 606 पद हैं जिसमें 282 पंच निर्विरोध हैं, शेष 324 पंच पद के लिए 746 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, सरपंच के कुल 42 पद हैं जिसमें 212 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिए 15 पद हैं, जिसके लिए 98 अभ्यर्थी चुनावी लड़ रहे हैं। बतौली क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए 01 पद हैं जिसमें क्षेत्र क्रमांक 10 से 06 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। जनपद पंचायत में कुल 54419 मतदाता हैं जिसमें 27723 महिला एवं 26696 पुरुष मतदाता हैं। इसके लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केंद्र पहुंचाने हेतु 16 बड़ी बस, 02 मिनी बस एवं 01 छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गई है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!