
क्षत्रिय महिला मंडल ने मुक बधिर बच्चों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया
क्षत्रिय महिला मंडल ने मुक बधिर बच्चों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया
गोपाल सिंह विद्रोही;जानकारी अनुसार आज नगर के ज्ञानोदय मुक बधिर विद्यालय विश्रामपुर में क्षत्रिय महिला मंडल तेजस्विनी हिंदू क्षत्राणी वाहिनी के द्वारा मुक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत 80 मूक बधिर बच्चों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । इस दौरान मुक बधिर बच्चों को तिलक लगाकर एवं मीठा खिला कर उनके साथ रक्षाबंधन की परंपराएं अदा की गई। इस अवसर पर क्षत्रिय महिला मंडल अध्यक्ष दीप्ति स्वाई ने बताया कि आम तौर पर हम सभी अपने घरों में सारे त्यौहार परिवार संग मनाते हैं और यह बच्चे भी हमारे परिवार का हिस्सा है। जिस वजह से क्षत्रिय महिला मंडल समस्त त्यौहार भविष्य में भी इन बच्चों के बीच आकर मनाते रहेंगे एवं बच्चों की जरूरतों का ख्याल भी रखा जाएगा। आज रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय महिला मंडल की अध्यक्ष दीप्ति स्वाई सहित कंचन सिंह, शीला सिंह, उषा सिंह, रीना सिंह, कुसुम सिंह, नीतू सिंह, प्रियंका सिंह, रानी सिंह आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।