छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

राहुल, संजना ,श्रेया को अच्छे अंक के लिए महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने किया सम्मानित

राहुल, संजना ,श्रेया को अच्छे अंक के लिए महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने किया सम्मानित

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

प्रचार्य कक्ष का उद्घाटन भी

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -डी ए वी विश्रामपुर में उद्घाटन एवं छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आज डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में आज 21 नवंबर को उद्घाटन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में नव निर्मित प्राचार्य कक्ष का विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेनाजी के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित सक्सेना, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि शिवानी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेनाजी, सम्माननीय अतिथियों श्रीमती सावित्री दुबेजी, श्रीमती शोभा पाठकजी एवं दुष्यंत ओझा अभिभावक प्रतिनिधि एवं मैनेजर माइनिंग का विद्यालय प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा पौध भेंट कर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा आमंत्रित सम्माननीय अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य गीत की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में आयोजन के प्रति हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना कीं। उन्होंने ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अपने लक्ष्य के प्रति जुनून पैदा करनी चाहिए। कर्म उत्तम होगा तो निश्चित रूप से परिणाम भी अच्छा ही होगा। बच्चे देश के भविष्य एवं कर्णधार होते हैं। उनका सर्वांगीण विकास हम सभी का नैतिक दायित्व है। विद्यालय प्राचार्य एच.के. पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डी ए वी संस्था ने हमेशा ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दी है। डी ए वी विश्रामपुर बच्चों के शैक्षिक उत्कृष्टता एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिये सतत प्रयत्नशील रहा है। यहाँ के विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक कौशल का परिचय देते हुए नीट एवं जे. ई. ई. परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सभी आमंत्रित अतिथियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित सक्सेनाजी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आभा सक्सेनाजी के द्वारा विद्यालय के छात्र- परिषद के सदस्यों रिशु शर्मा, हेडब्वॉय एवं निवेदिता विनोद, हेड गर्ल, विशेष गोयल एवं खुशबू सिंह, स्कूल कैप्टन , आयुष कुमार एवं हर्षिता शौरी डिसिप्लिन कैप्टन, सागर यादव एवं रिया भगत स्पोर्ट्स कैप्टन , सौरभ कुमार एवं अक्षिता दीक्षित, कल्चरल कैप्टन को विद्यालय बैज पहनाकर अपने दायित्वों का सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई।
इस अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2021 -22 में 10 वीं बोर्ड एवं 12 वीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र – छात्राओं को प्रमाण- पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रेरित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के राहुल प्रसाद पटेल ने 97.8% अंक अर्जित कर प्रथम, संजना सजीथ नायर ने 97.4 %अंक के साथ द्वितीय और श्रेया सिंह 96.8℅ के अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया था और 10 वीं बोर्ड परीक्षा में चेशांत कुमार पटेल 99.4℅ % अंक के साथ प्रथम, निष्कर्ष सिंह 99℅% अंक के साथ द्वितीय, व फरहान हैदर ने 97.8% अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया था। उक्त विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विद्यालय के नाम को रोशन किया ।
विद्यालय प्राचार्य एच.के. पाठक जी के द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित सक्सेना जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आभा सिंह जी व सम्माननीय अतिथि श्रीमती सावित्री दुबे जी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती फिरदौस खान एवं कक्षा 10 वीं की छात्राएं एलिजा अहमद एवं इस रंजना सजीथ नायर ने किया। वरिष्ठ अध्यापक श्री ए एम चौबे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।सामूहिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!