
संविदा कर्मियों ने बेमेतरा के तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को दिये जीत की बधाई
संविदा कर्मियों ने बेमेतरा के तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को दिये जीत की बधाई
छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों को भाजपा के नए सरकार से नियमितीकरण की उम्मीद
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन करने में भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने पिछले कांग्रेस सरकार के वादा को याद दिलाने के लिए जुलाई माह में एक माह तक लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन किए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इनकी बातों को अनसुना कर दिया, उनके किए हुए वादे को पूरा नहीं किया, जिसके कारण सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों में भारी रोज व्याप्त था। ज्ञात हो कि संविदा कर्मचारियों की एक माह के आंदोलन में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, विजय शर्मा मंच में आकर संविदा कर्मचारियों को भाजपा सरकार बनने पर नियमितीकरण का वादा किए हैं। साथ ही साथ संविदा कर्मचारियों को उनके नियमितीकरण के प्रक्रिया को 100 दिवस के अंदर समीक्षात्मक अध्ययन करने हेतु एक कमेटी गठित करने का भी वादा किए हैं, जिसमें संविदा कर्मचारियों के सदस्य भी इस समिति में रहेंगेे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी ने संविदा कर्मचारी के मांगों को मध्य प्रदेश की तरह नियमितीकरण करने का आश्वासन भी दिया हैं। तत्कालीन कांग्रेस के सरकार से संविदा कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त भी था, संविदा कर्मचारियों के मांगो को अनदेखा करना भी कांग्रेस पार्टी को बहुत महंगा पड़ा हैं। संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि करने का वादा किया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित बहुत से विभागों को आज भी इस वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हैं। जिला अध्यक्ष पूरन आनद, डॉ डोमन यादव, संजय तिवारी, डॉ विपीन सोनी, मनीष शर्मा ने छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ बेमेतरा के पदाधिकारियों ने प्रेस जारी कर भाजपा को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।