
नाबालिग अपहृता से दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
नाबालिग अपहृता से दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थिया पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी को आरोपी द्वारा अपहृता को नाबालिग होना जानते हुए भी बहला फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया हैैं की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 363, 366 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को आरोपी कामदेव पात्रे के कब्जे से दस्तयाब कर बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी कामदेव पात्रे द्वारा पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी कामदेव पात्रे पिता जमुना प्रसाद पात्रे उम्र 26 वर्ष के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, 376 (2) (एन) भादवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि डीएल सोना, आरक्षक देवनारायण साहू, अजय गोयल, भूषण राजपूत, साधराय कौशल एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही हैं।