
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी को
नगर निगम धमतरी द्वारा आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम
धमतरी/ स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में नगरनिगम धमतरी द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 12 जनवरी को किया जायेगा। इस अवसर पर विंध्यवासिनी वार्ड स्थित शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं युवाओं की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। आयुक्त नगरनिगम धमतरी विनय कुमार पोयाम ने अधिकारियो को कार्यक्रम स्थल में सभी व्व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी का होगा आयोजन
युवा महोत्सव शिविर में सुबह 10 से 11 बजे तक विकसित भारत 2047 युवा के लिये युवा द्वारा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वही सुबह 11.30 से दोपहर 12ः00 बजे तक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12ः15 बजे से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।