
पंथ श्री का पूर्व विधायक व मंत्री ने किया स्वागत
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लोलेसरा में पंथ श्री हुजूर उग्रनाम सहाब स्मृति में पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब के सानिध्य में आयोजित संत समागम मेला में पधारे नवोदित वंशाचार्य उदीतमुनि नाम साहेब, गुरु गोसाई डॉ.भानुप्रताप साहेब का बेमेतरा नगर आगमन पर अपने कार्यालय के सामने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने स्वागत किया, साथ में पूर्व केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे उपस्थित रहें।












