उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत समाज के अंतिम छोर में रहने वालों का भी हो रहा चहुंमुखी विकास : विधायक नेताम

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत समाज के अंतिम छोर में रहने वालों का भी हो रहा चहुंमुखी विकास : विधायक नेताम

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

पीएम जनमन योजना के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया *वर्चुअल संवाद

कार्यक्रम के दौरान 72 हितग्राहियों को मौके पर आवास स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड, उज्ज्वला गैस, *आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किए

उत्तर बस्तर कांकेर/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर को देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों से वर्चुअल संवाद किया तथा उनसे सीधी बातचीत कर विभिन्न योजनाआें के तहत् मिल रहे लाभ की जानकारी ली। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया, जिसमें जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे। इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को आज कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम और कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान आवास स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किए।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज सुबह 11.00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक श्री नेताम उपस्थित कमार जनजाति के हितग्राहियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही सकारात्मक सोच का परिणाम है कि समाज की मुख्य धारा से वंचित वर्ग के लोगों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखकर पीएम जनमन योजना संचालित की। उन्होंने आगे कहा कि यह मोदी की गारण्टी का ही सुखद परिणाम है कि प्रशासन के सहयोग से विभिन्न योजनाओं का लाभ कमार जनजाति के हितग्राहियों को दिया जा रहा है। विधायक श्री नेताम ने उपस्थित विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने आगे आने और अपने अधिकारों के जागरूक होने की अपील की। इस अवसर कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना 25 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित है जिसका मूल उद्देश्य विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार करना है ताकि पी.वी.टी.जी. परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित किया जा सके। इसमें सामुदायिक अधोसंरचना में सुधार के साथ ही प्रत्येक परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके, इस मिशन के माध्यम से ऐसा सुनिश्चित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कांकेर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति ‘कमार’ का संकेन्द्रण नरहरपुर विकासखण्ड में है। यहां के कुल 13 ग्रामों में कमार जनजाति समुदाय निवासरत है। जनगणना सर्वे के अनुसार यहां कमार परिवारों की कुल संख्या 72 है जिनकी कुल जनसंख्या 283 है, जिनमें पुरूष 147 तथा महिला 136 शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि कमार जनजाति की अर्थव्यवस्था मुख्यतः परम्परागत रूप से बांस-बर्तन बनाने के साथ-साथ वनोपज संकलन, पशुपालन, मजदूरी आदि पर आधारित है। उक्त अभियान के तहत सभी परिवारों को लक्षित कर 11 महत्वपूर्ण गतिविधियां जिसमें पक्के घरों का प्रावधान, सड़क-सम्पर्क, नल से जल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, घरों मे विद्युतीकरण, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास इत्यादि पर कार्य किया जा रहा है।

विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राही हुए लाभान्वित

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत के सभाकक्ष में विधायक श्री नेताम और कलेक्टर सिंह के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। उनके द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति-पत्र, मनरेगा योजना के तहत 06 को जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 04 को राशन कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 04, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 03 हितग्राहियों को रसोई गैस, पीएम जनधन योजना के तहत 07 पासबुक वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड 08 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 हितग्राहियों का कार्ड तैयार कर उन्हें स्थल पर ही वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुमीत अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर. कुर्रे सहित काफी संख्या में विभिन्न ग्रामों के कमार समुदाय के लोग व हितग्राही, पीव्हीटीजी संगवारी के अलावा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जशपुर की पहाड़ी कोरवा जनजाति की हितग्राही से किया प्रधानमंत्री ने संवाद-

प्रधानमंत्री ने प्रदेश के जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड की हितग्राही श्रीमती मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद कर योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में पूछा। इसके जवाब में श्रीमती मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में पांच सदस्यीय परिवार सहित रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी अब नहीं होती। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभ के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। श्रीमती मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को इन योजनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी-

जिला पंचायत परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, कौशल विकास, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, समाज कल्याण, वन सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर कमार जनजाति के लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा दवा छिड़काव करने वाले ड्रोन की प्रदर्शनी लगाकर फसल पर प्रयोग की तकनीकी जानकारी विधायक एवं कलेक्टर को दी गई।

मोबाइल मेडिकल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया-

कार्यक्रम के उपरांत विधायक श्री नेताम और कलेक्टर सिंह ने नवीन मोबाइल मेडिकल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बताया कि कि इसके सहित कुल तीन वाहन नरहरपुर क्षेत्र के उन 13 गांवों में सतत् भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते हैं। सभी मेडिकल वाहनों में चिकित्सक मौजूद रहेंगे जो उनका सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि देंगे।

कमार जनजाति के लोगों ने भेंट किया पारम्परिक तीर-कमान-

कार्यक्रम के बाद ग्राम दलदली के कमार जनजाति के लोगों ने विधायक एवं कलेक्टर को अपना पारम्परिक हथियार तीर-कमान भेंट किया। साथ ही छोटी टोकरी से बनी माला भी उन्हें पहनाई गई। उन्होंने विधायक व कलेक्टर को अपने गांव में आने का आमंत्रण भी दिया।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!