छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

समाज को आगे बढ़ाने युवाओं को आगे आना होगा तभी हम कर सकते है श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना – दीपेश साहू

समाज को आगे बढ़ाने युवाओं को आगे आना होगा तभी हम कर सकते है श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना – दीपेश साहू

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

निषादराज जयंती तबलघोर में विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

पारंपरिक नृत्य, राउत नाचा एवं नन्हे नन्हे बालिकाओं द्वारा पुष्प वर्ष कर किया विधायक का भव्य स्वागत

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – जिलें के ग्राम तबलघोर में निषाद समाज द्वारा महाराज गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री रामचंद्र की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर दिया गया। तत्पश्चात नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य के माध्यम से मंच मे उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात मुख्यातिथि विधायक दीपेश साहू का गजहार पहनाकर निषाद समाज के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान राजू देवांगन नें अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत ही बड़े समाज निषाद समाज के मधुर मेला हैं, समस्त अतिथियों का मै स्वागत अभिनन्दन करता हूं। भगवान श्री रामचंद्र को जिस तरीके से नदी से पार निकालने वाला निषाद समाज रहे हैं, वैसे ही विधायक दीपेश साहू को नदी पार कराने वाले हैं तो वो है हमारे बेमेतरा विधानसभा के निषाद समाज ही हैं। गुहा निषाद राज की अपने जीवन को तारे हैैं उसके साथ साथ पूरा निषाद समाज को तारने का काम गुहा निषाद राज काम किये हैं। मुख्यातिथि दीपेश साहू ने कार्यक्रम में सम्बोधन की शुरुवात जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि जहाँ भगवान श्री राम का नाम आता है वहां निषाद राज का नाम आता हैं। भगवान श्री राम चंद्र को जब गंगानदी पार करना था तो गुहा निषाद राज ही भगवान श्री राम चंद्र को नैया पार करवाया था। जब गंगा नदी पार किया तभी से भगवान राम चंद्र के कठिन परिश्रम की शुरुवात हुई। निषाद भाई जैसे ही भगवान श्री राम चंद्र की पूजा अर्चना करते है वैसे ही आज निषाद समाज के लोग जनता का भगवान श्री राम चंद्र जैसे सेवा करते हैं। निषाद समाज जैसे भगवान श्री राम चंद्र जी के नैय्या पार करवाया वैसे ही मुझे विधानसभा चुनाव में नैय्या पार करवाने वाला निषाद समाज के लोग का बहुत बड़ा योगदान हैं, तो मै उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं, साथ ही जितने भी मांग आप लोगों के द्वारा किया गया उसको धीरे धीरे मै सबको पूरा करने का भरपूर प्रयास करूँगा। आप लोगों के सेवा के लिए ही मै यहां आया हूँ। साथ ही जनताओं से अपील करते हुए 22 तारीख को सब काम धाम छोड़कर दिवाली मानाने की अपील की और सभी घरों मे पांच पांच दीप जलाने की अपील की। दिपेश साहू ने कहा कि आज समाज विकास की ओर बढ़ रहा हैं। समाज को संगठित कर लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना समाज के लिए जरूरी है। इसके लिए सदैव समाज के पदाधिकारी निस्वार्थ रूप से काम कर रहे हैं। समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा तभी हम श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। इसके साथ ही नशा जैसे कुरीति से बचना होगा। समाज में होने वाले छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो और समाज के द्वारा मिलने वाले दायित्व का पूर्ण मनोयोग के साथ पालन करते हुए समाज के बताए मार्ग पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज स्थापित किया जा सकता हैं। सरकार द्वारा शिक्षा के साथ योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आप इन अवसरों का लाभ उठाकर एक जागरूक समाज के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। आपके बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे, डॉक्टर, इंजीनियर की नौकरी करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गरीबी दूर होगी और आप बेहतर तरीके से जीवनयापन कर पाएंगे। कार्यक्रम में स्कूल बच्चें नें विधायक का पेंटिंग भी भेंट किया। जिसके पश्चात मुख्यातिथि दीपेश साहू को छायाचित्र भेटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में बोधिराम निषाद पूर्व प्रदेश महासचिव निषाद समाज, राजू देवांगन जिला उपाध्याय, दिलीप निषाद जिलाध्यक्ष, अशोक निषाद प्रदेश संगठन सचिव, प्रीतम सिँह चंदेल, होलूराम वर्मा, रेवाराम निषाद जिला मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, टीकूराम निषाद सरक्षक जिला निषाद समाज बेमेतरा, रामावतार, कमलेश निषाद, नेमा निषाद, एवं निषाद समाज के समस्त पदाधिकारी ग्रामवासी मौजूद रहें।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!