
बेमेतरा पुलिस कराई जिला पुलिस एवं आर्मी (अग्निवीर) भर्ती की निशुल्क तैयारी
बेमेतरा पुलिस कराई जिला पुलिस एवं आर्मी (अग्निवीर) भर्ती की निशुल्क तैयारी
बेमेतरा पुलिस की अभिनव पहल उड़ान
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता के दिशा निर्देशन में बेमेतरा पुलिस के द्वारा ऐसे युवाओं के लिए जो पुलिस एवम आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा की गैर आवासीय निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। विदित हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी दौरान बेमेतरा पुलिस के द्वारा युवाओं के स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवम लिखित परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराने की एक माह की रूपरेखा तैयार की गई हैं। जिसके तहत 1 फरवरी से प्रतिदिन युवाओं को परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञों के द्वारा कराई जाएगी, जिससे बेमेतरा जिलेें से अधिक से अधिक युवाओं का पुलिस एवम आर्मी में चयन हो सकें। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं (लिंक https://rb.gy/cuzfar) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कराया जाएगा।