छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला भविष्य के लिए नयी उम्मीदें जगा रहा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला भविष्य के लिए नयी उम्मीदें जगा रहा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 को लेकर खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राजधानी रायपुर में हो रहा बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट

12 देशों के 550 खिलाड़ियों के बीच पांच श्रेणियों में हो रहा मैच

छत्तीसगढ़ में बीते 20 सितम्बर से मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 चल रहा है। यह पहली बार जब छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकाबला हो रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बैडमिंटन का यह अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला हो रहा है। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इसमें हिस्सा ले रहे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों समेत अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट को छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन को लेकर नयी उम्मीदें जगाने वाली पहल बताया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर पहल कर रहे हैं। उनके निर्देश और मार्गदर्शन में विभिन्न खेलों के लिए वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में इन दिनों छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन और चेस के अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 के मैच राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में खेले जा रहे हैं। 20 सितम्बर से शुरू हुए मुकाबलों में पहले दो दिन क्वॉलीफाईंग मुकाबलों के बाद 21 सितम्बर से मुख्य ड्रा के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान आज पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में क्वॉर्टर फाइनल के मैच खेले गए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 में भारत समेत 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा रहे हैं। इसमें पहले दौर में 550 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

*इस तरह रहे आज के मैचों के नतीजे :*

मुख्यमंत्री ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2022 के अंतर्गत आज मुख्य ड्रा में क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले हुए, इसमें पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में आदित्य जोशी (भारत) ने सतीश कुमार करुणाकरण (भारत) को 21-23,21-16,21-18, सुभंकर डे (भारत) ने वीरेन नेट्टसिंघे (भारत) को 15- 21,21-18,21-10, प्रियांशु राजावत (भारत) ने कौशल धर्ममेर (भारत) को 21-11,21-15, से हराया और सेमीनफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह यू इगारशी (जापान) ने आर्यमान टंडन (श्रीलंका) को 16-21,21-19,21-19 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

*महिला एकल क्वार्टर फाइनल में -* मालविका बंसोड़ (भारत) ने इशरानी बरुआ (भारत) को 21-13,21-8 , पूर्व बर्वे (भारत) ने अदिति भट्ट (भारत) को 17-21,21-14,21-18 , सामिया इमाद फारूकी (भारत) ने आकर्षी कश्यप (भारत) को 13-21,21-19,21-17 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तसनीम मीर (भारत) ने मानसी सिंह (भारत) को 21-14,21-16 को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

*पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल के परिणाम -* ईशान भटनागर और साई प्रतीक.के (भारत) की जोड़ी ने नूर मोहम्मद अज़्रिन अयूब अज़्रियन और लो जुआन शेन (मलेशिया) को 21-17,21-19 को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

*महिला युगल क्वार्टर फाइनल के परिणाम -* पूजा दंडु और आरती सारा सुनील (भारत) की जोड़ी ने मेहरीन रिज़ा और शिवानी संतोष सिंह (भारत) को 21-18,21-14, अपेक्षा नायक और वेंकटेश राम्या (भारत) की जोड़ी ने पलक अरोड़ा और उन्नति हुड्डा (भारत) को 21-18,21-18 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

*मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल परिणाम -* ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो (भारत) की जोड़ी ने रेड्डी बी. सुमीत और श्रुति मिश्रा (भारत) को 12-21,21-19,21-14, रत्चापोल मक्कासासिथोर् और चासिनी कोरपैप (थाईलैंड) की जोड़ी ने अर्जुनकृष्णन राजाराम और अरुल बाला राधाकृष्णन (भारत) को 21-19,21-17 , गौस शेख और मनीषा के (भारत) की जोड़ी ने प्रतीक रानाडे और अक्षय वारंग (भारत) को 21-18,21-12, से हराया । वहीं रोहन कपूर और रेड्डी एन. सिक्की (भारत) की जोड़ी ने डिंग्कू सिंह कोंठौजम और रितिका ठाकुर (भारत) को 21-15,21-14, से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!