
अवैध खनिज उत्खनन के मामले मे 01 आरोपी गिरफ्तार,कोयले की अवैध उत्खनन की शिकायत पर थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाही।
अवैध खनिज उत्खनन के मामले मे 01 आरोपी गिरफ्तार,कोयले की अवैध उत्खनन की शिकायत पर थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाही।
प्रार्थी सनत कुमार साहू सहायक खनिज अधिकारी सरगुजा के द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम रनपुरकला में कुछ लोगो द्वारा जेसीबी से खनिज कोयले की अवैध उत्खनन कर चोरी किया जा रहा है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 379,34 भा.द.स खान एवं खनिज (विनिमय एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में अवैध उत्खनन के मामले में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
दौरान सुचना तस्दीक़ी थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान एवं पुलिस टीम द्वारा रनपुर जंगल नदी किनारे दबिश देने पर मौक़े पर खनिज कोयले का अवैध उत्खनन करते जेसीबी चालक अकबर अंसारी थाना लुण्ड्रा को पकड़ा गया, अवैध खनन के संबंध में जेसीबी ड्राइवर अकबर द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया, मौके से घटना में प्रयुक्त जेसीबी, कोयला व 01नग मोबाईल जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है, अवैध उत्खनन करवाने के मामले मे अन्य आरोपी मौक़े से फरार हैं जिनकी गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे लगातार प्रयास किया जा रहा हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक विजय दुबे, आरक्षक प्रवीण सिंह, अजय मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, रिंकू गुप्ता शामिल रहे।
नाम पता आरोपी – अकबर अंसारी आ० कुर्बान अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी उदारी बजार पारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा