
डीएवी जांता में परीक्षा पे चर्चा का हुआ लाइव प्रसारण
डीएवी जांता में परीक्षा पे चर्चा का हुआ लाइव प्रसारण
बेमेतरा – दयानंद एन्गलो वैदिक विद्यालय (डीएवी) जांता में आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को दिखाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों को कोसते रहते हैं कि सिर्फ खेलते रहता है, दूसरे से कंपेयर भी करते हैं। जो मां-बाप सफल नहीं हुए ओ परिजन अपने बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को अपना विज़िटिंग कार्ड समझ लेते हैं। उन्होंने कहा दोस्ती कोई लेन-देन का खेल है क्या? मैंने ऐसे दोस्त देखा है, जो फेल हो गया, लेकिन दोस्त के टॉप करने का मीठा बांटता हैं। मैंने ऐसे भी दोस्त देखा है जो अपने ज़्यादा अंक लाना का उत्सव नहीं मनाते, क्योंकि उसके दोस्त का कम अंक आया हैं। कांकेर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शेख कैफुर रहमान ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि परीक्षा के दौरान तनाव के कारण प्रश्न को ध्यान से नहीं पड़ पाते इसलिए कई गलतियां हो जाती हैैं। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि घूम फिर के फिर तनाव आ गया। गलतियां अति उत्साह के कारण भी होता है, चाहे मां-बाप का हो या बच्चों का। ठीक परीक्षा के समय पर बच्चों का पहुंचना भी तनाव का कारण हैैं, परीक्षा के कम से कम 15 मिनट पहले पहुंचे, मस्ती में रहिए और खुद में खो जाओ। उन्होंने कहा कि अर्जुन के पक्षी के आंख वाली कथा सुनते जानते हैं, लेकिन जीवन में नहीं उतारते। परीक्षा के दौरान ध्यान लक्ष्य में होना चाहिए, लिखने की आदत नहीं होने, कम होने का कारण जानते हुए भी नहीं लिख सकते। लगातार लिखने के प्रयास से आपको अपने लिखने का स्पीड का अंदाजा होगा कि कितने समय में कितना लिख सकते हैं तो सवाल कैसे छूटेगा, प्रैक्टिस ही समाधान हैैं।
संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने कहा हमारे बच्चे तनाव मुक्त हुए निश्चित ही बहुत ही लाभप्रद कार्यक्रम हैं। हम आभार व्यक्त कर रहे देश हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी का। आज के कार्यक्रम में शिक्षक ललित देवागन, राहुल पटेल, अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, गोविंद साहू, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, छोटू राम साहू, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू सहित 300 छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिए।