
देवांगन समाज ने माँ परमेश्वरी महोत्सव बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया
देवांगन समाज ने माँ परमेश्वरी महोत्सव बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया
बेमेतरा – बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देवांगन समाज ने माँ परमेश्वरी महोत्सव बड़े ही उत्सव एवं उमंग से मनाया, जहाँ बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में ब्लॉक स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम माँ परमेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जहाँ माता के सेवा गीत के साथ कलश यात्रा निकाली गयी एवं युवक युवती परिचय सम्म्मेलन भी रखा गया था, सामाजिक युवक युवती ने अपना परिचय दिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के होनहार बच्चों के द्वारा अच्छी प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी सामाजिक जनोँ ने सराहना की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा ने कहा कि देवांगन समाज को महाजन की उपाधि प्राप्त है, यह समाज काफी मेहनती है जोकि पुरातन समय से बुनकरी के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल किया है, उन्होंने समाज से इसी तरह सामाजिक एकजुटता बनाये रखते हुए सभी क्षेत्रों में आगे आने की अपील की। जिला संरक्षक श्रीराम देवांगन ने कहा कि हमें अपने समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिये क्योकि हमारी पहचान समाज से ही उसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नही, समाज की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, जिसका हमें उचित निर्वहन करना चाहिए। जिलाध्यक्ष रामेश्वर देवांगन ने कहा कि समाज आज पहले से काफी प्रगति पर है परन्तु हम सभी को मिलकर सामाजिक संगठन को अधिक मजबूत करने आवश्यता हैैं, ताकि सामाजिक एकजुटता बनी रहें। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला सलाहकार महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहिये क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा के माध्यम से हम नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैैैं। निश्चित ही हम विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अग्रसर है, उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये सामाजिक जनोँ से अपील की हैैं। जिला सचिव मेघराज तरार ने कहा कि, समाज को आगे बढ़ाने के लिये हमें सकारात्मक विचार से कार्य करने की महती आवश्यकता हैैैं, ताकि समाज प्रगति के नए सोपान तय करें। उक्त कार्यक्रम मेें जिला संरक्षक श्रीराम देवांगन, जिलाध्यक्ष रामेश्वर देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता), जिला सचिव मेघराज तरार, ब्लॉक अध्यक्ष करण रूप देवांगन, ब्लॉक सचिव डॉ. उत्तम देवांगन, खुमान प्रसाद देवांगन, हुम्मनलाल देवांगन, काशीराम देवांगन, संतोष कुमार देवांगन, विनोद देवांगन, कोमल देवांगन, टेकराम देवांगन, नंदकुमार देवांगन, गयाराम देवांगन, राम कैलाश देवांगन, शिव कुमार देवांगन, मैलेश कुमार देवांगन, अगंद देवांगन, रामस्वरूप देवांगन, रघुनंदन देवांगन, समारू देवांगन, कपिल देवांगन, तामेश्वर देवांगन, तारकेश्वर देवांगन, सुनील देवांगन, रामेश्वर देवांगन, दीपक देवांगन, लक्ष्मीकान्त देवांगन, रामखिलावन देवांगन, रोहित देवांगन, गोवर्धन देवांगन, पुनाराम देवांगन, रामजी देवांगन, श्रीमति शकुन्तला देवांगन, श्रीमती लक्ष्मीन देवांगन आदि अन्य स्वजातिय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।