
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : ‘बहुत अच्छी खबर’
दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : ‘बहुत अच्छी खबर’
नयी दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लाए गए सभी आठ चीतों के ‘‘स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने’’ पर रविवार को खुशी जतायी।.
उन्होंने नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में पृथकवास के लिए छोटे बाड़े में रखे गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में स्थानांतरित करने को ‘‘अच्छी खबर’’ बताया।.