
वर्षों से भटक रहे चाट व्यवसाइयो को अब मिलेगी राहत
वर्षों से भटक रहे चाट व्यवसाइयो को अब मिलेगी राहत
चौपाटी स्थल का चयन लंबे अरसे से एक स्थान से दूसरे स्थान ठेला लेकर भटक रहे थे
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर: केचाट व्यवसायियों का भटकने की अवधि समाप्त होने जा रही है जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।
जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर के नवीन बस स्टैंड बनने के बाद चौपाटी पर ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले व्यवसायियों को यहां से हटा कर अय्यप्पा मैदान में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्हें यह कहते हुए बस स्टैंड से हटा दिया गया कि बस स्टैंड के समीप सब्जी मंडी एवं वाहनों की रखरखाव से जगह की कमी पड़ रही है अतः आप सबको अय्यप्पा मैदान ग्राउंड में शिफ्ट किया जाता है ।नगर से दूर चौपाटी लगा दिए जाने से उनके व्यवसाय पूरी तरह से ठप थी तो दूसरी तरफ यहां गर्ल्स होटल का तीव्र गति से निर्माण भी चल रहा है। तो दूसरी तरफ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शाला मैदान होने के कारण चौपाटी पर से ठेला चलाने वाले लोगों की पुनः हटने की आशंका से ज्यादा ही परेशान थे इन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि किधर रहे और किधर जाएं।इन्ही समस्याओं को लेकर जोगी कांग्रेस छात्र संगठन की सरफराज खान एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक एवं नगर पंचायत बिश्रामपुर के सीएमओ से मुलाकात कर चौपाटी के लिए उपयुक्त स्थल देने की मांग की थी और एक माह के अंदर नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी ऐसी स्थिति में नगर पंचायत बिश्रामपुर के सीएमओ एवं अध्यक्ष आशीष यादव से जिला असंगठित जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वीके जयसवाल प्रभाकर सिंह रियाज खान नरेश तिर्की ने नगर पंचायत दफ्तर पहुंचकर इन समस्या को तत्काल निराकरण की मांग की तब सीएमओ की कृषि आय का आशीष यादव इन नेताओं को लेकर नगर में चौपाटी हेतु स्थल के लिए निकले परंतु कहीं भी उपयुक्त स्थल मां दिखने पर अंततः चौपाटी हेतु सबसे उपयुक्त एवं सुरक्षित डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने एवं प्रोजेक्ट ऑफिस के बाजू में रिक्त स्थान को चयन कर सहमति के लिए जोगी कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष सरफराज खान को बुलाकर सहमति ली सहमत मिलने पर पंचनामा की कार्रवाई की गई । पंचनामा के दौरान वरिष्ठ द्वय पत्रकार नरेंद्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही ,असंगठित कामगार कांग्रेस की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ वीके जयसवाल प्रभाकर स्वाई,नरेश तिर्की आदि उपस्थित थे इस अवसर सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का एवं अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि चौपाटी हेतु भूमि चयन पंचनामा के बाद एसडीएम, तहसीलदार एवं महाप्रबंधक से सहमति प्राप्त कर इस स्थल की साफ-सफाई एवं आवश्यक विस्तार की कार्रवाई की जाएगी। इधर उधर भटक रहे चौपाटी पर पुरी पानी, चार्ट ,बिरयानी आदि का व्यवसाय करने वाले इस निर्णय से काफी प्रसन्न दिख रहे हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]