
नगर पंचायत विश्रामपुर का पुराने कंटेनर की नीलामी 4 लाख 76 हजार में की गई।
नगर पंचायत विश्रामपुर का पुराने कंटेनर की नीलामी 4 लाख 76 हजार में की गई।
गोपा
ल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर पंचायत विश्रामपुर में 2015 में 50 कंटेनर कीमत 20 लाख रु में में खरीदी की गई थी जो एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में आम जनों के उपयोग के लिए कचड़ा एकत्रित करने के लिए रखा था जो पूरी तरह से जर्जर हो जाने पर नगर पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में रखी गई थी परंतु प्रोजेक्ट ऑफिस के पीछे रखा 17 कंटेनर को अज्ञात चोरों ने पर कर दी ।शेष नगर पंचायत के सामने मिनी स्टेडियम में 37 कंटेनर रखा गया था उसे ऑनलाइन टेंडर कर 4 लाख 76 हजार रु में नीलामी की गई।
मवेशियों में होने वाले संक्रामक रोग ब्रुसेलोसिस के नियंत्रण व रोकथाम हेतु टीकाकरण प्रारंभ
कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गाइडलाईन जारी