
नवागढ़ पुलिस ने 16 मवेशी से भरी वाहन को किया जप्त
नवागढ़ पुलिस ने 16 मवेशी से भरी वाहन को किया जप्त
बेमेतरा – थाना नवागढ़ पुलिस स्टाफ को 3 अप्रेल को रात्रि में मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम प्रतापपुर नहर के पार के रास्ता से एक ट्रक में मवेशी (गाय, बछडा) को कत्लखाना ले जाने के लिए ठुसठुस कर नगपुरा खार में भर रहा हैं, जो नहर पार के रास्ता से प्रतापपुर मेन रोड की ओर आने की सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ गवाहो के साथ हमराह में लेकर मौका तस्दीक हेतु ग्राम प्रतापपुर मेन रोड नहर पुलिया के पास पहुंच कर घेरा बंदी किया। उसी दौरान नगपुरा खार की ओर से नहर पार के रास्ते एक ट्रक आ रहा था, जिसका अज्ञात चालक पुलिस को देख कर अपने ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 को छोड कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर नहीं मिला, जिसका पंचनामा तैयार किया गया। ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 के पास हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ जाकर चेक किया तो वाहन में कुल 16 नग मवेशी को बिना चारा पानी के क्रुरता पूर्वक ठुसठुस कर भरा हुआ मिला, मौके पर ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 कीमती करीबन 10 लाख रूपये एवं ट्रक में भरे 16 नग मवेशी जिसमें 14 गाय, 2 बछडा कीमती 80 हजार रूपये का गवाह के समक्ष वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 के अज्ञात चालक एवं अन्य व्यक्तिय के द्वारा धारा 4, 6, 10 छग. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004, पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, का अपराध घटित करना पाया गया। उक्त घटना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। जिस पर उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत, आरक्षक संतोष साहू, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, ऋतु राज सिंह, महेन्द्र वर्मा, ओंकार निर्मलकर, सफीक खान, एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।