
लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन फ्लाइंग स्क्वाड, निगरानी दलों सहित व्यय प्रेक्षकों और लेखांकन दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन 2024 : प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन फ्लाइंग स्क्वाड, निगरानी दलों सहित व्यय प्रेक्षकों और लेखांकन दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
अम्बिकापुर//लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर की उपस्थिति में निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से एफएसटी यानी फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीवीटी यानी वीडियो वीविंग दल, वीएसटी यानी वीडियो सर्विलांस दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के सहायक, व्यय लेखांकन दल एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से एसएसटी यानी स्टेटिक सर्वेलाइंस टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज कौशिक उपस्थित थे।
कलेक्टर भोस्कर ने इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को गम्भीरता के साथ हर पहलू को समझने कहा तथा सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता एवं मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री अनिल सिन्हा, सहायक प्राध्यापक डॉ. अखिलेश द्विवेदी, डॉ पीयूष पाण्डेय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईईएम के निर्देश, निर्वाचन व्यय से सम्बंधित वैधानिक प्रावधान, निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के सहायक, व्यय लेखांकन दल के कार्यों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान उड़नदस्ता दल के कर्तव्यों के सम्बंध में बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और शिकायत के सभी मामलों पर कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन संबंधित सामान्य निर्देशों कर्तव्यों के साथ-साथ एफएसटी, एवं एसएसटी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।