कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने किया कल्याणपुर गौठान का निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/कलेक्टर ने गौठान समिति की आय बढ़ाने के लिए फूल, सब्जी, वर्मी खाद निर्माण करने दिए निर्देश
कलेक्टर ने लटोरी तहसील का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणो को समय अवधि में निराकरण करने दिए निर्देश
सूरजपुर/17 जून 2021/ आज दौरा कर कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह कल्याणपुर गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. आर एस सिंह, जनपद सीईओ, तहसीलदार, उप संचालक कृषि, पशु विभाग के अधिकारी, सचिव, पटवारी, सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे। कलेक्टर ने गौठान के नोडल से गौठान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कितने किलो गोबर की खरीदी की, कितना उर्वरक बनाया तथा कितने किलो उर्वरक की बिक्री से कितना लाभ हुआ आदि की जानकारी लेते हुए गौठान में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गौठान में पानी की व्यवस्था, चारा की व्यवस्था तथा वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने गौठान में कार्य कर रहे महिलाओ के लिए लाभ हो इसके लिए बाड़ी विकास, हल्दी, अदरक लगाने कहा।
कलेक्टर ने बाड़ी की सुरक्षा के लिए बाड़ी को घेराव करने के निर्देश दिए। उन्होने बटेर शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड बनाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए एवं महिलाओ को अच्छा काम करने के कहा।
कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बाड़ी का निर्माण कर सब्जी आदि उगाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि गौठान में कोटना का निर्माण अलग-अलग जगहों पर न करके एक ही जगह जहां पर पानी का स्त्रोत हो वहां करना चाहिए इससे पानी के सप्लाई में सुविधा होती है। कलेक्टर ने गौठान समिति की आय बढ़ाने के लिए फूल, सब्जी, अधिक वर्मी खाद का निर्माण आदि करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौठान में तीव्र गति से सुधारात्मक कार्य करके इसे माॅडल गौठान के रुप में विकसित करे।
कलेक्टर ने किया लटोरी तहसील कार्यालय का निरीक्षण –
आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने तहसील कार्यालय लटोरी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ, तहसीलदार आदि उपस्थिति थे। तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखा के कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए तथा अनावश्यक पेशी की सुनवाई निश्चित समय अवधि में करने कहा। जिससे व्यक्ति को समय में समस्याओ का समाधान हो सके। कलेक्टर ने पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होने रोकड़ पंजी, निरीक्षण पंजी, पलायन पंजी एवं जन्म-मृत्यु पंजी सहित अन्य पंजीयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत भवन में शासन की कल्याणकारी योजनाओ जैसे- परिवार सहायता योजना, श्रद्धांजली योजना, पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओ का पोस्टर बनाकर चिपकाने निर्देशित किया जिससे आम नागरिको को सही जानकारी प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने कम्प्यूटर के माध्यम से आॅनलाईन दर्ज आवेदनों, शिकायतों आदि का भी निरीक्षण किया एवं लंबित प्रकरणो को जल्द निराकरण करने निर्देशित किया।