
बारिश ने आम जीवन को किया अस्त व्यस्त सब्जियों का भाव भी चढ़े सातवे आसमान
बारिश ने आम जीवन को किया अस्त व्यस्त सब्जियों का भाव भी चढ़े सातवे आसमान
बारिश ने आम जीवन को किया अस्त व्यस्त सब्जियों का भाव भी चढ़े सातवे आसमान
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर// कोयलांचल बिश्रामपुर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है, तो वही किसानों को कमर तोड़ दी है। सब्जियों के कीमत आसमान छूने लगी हैं। लगातार बारिश से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वर्षा रितु आ गई है। तापमान में भी काफी ठंडक है जो वर्षा ऋतु एवं शीत ऋतु दोनों का एक साथ अहसास करा रहा है ।
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से रुक-रुक के लगातार बारिश हो रही है बताया जाता है कि हिंदुस्तान के कई क्षेत्र में यह बारिश हो रही है लगातार बारिश होने के कारण सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश आम, महुआ के फसल के साथ-साथ रवि फसल को काफी क्षति पहुंचाई है गेहूं, चना ,अरहर आदि फसलों के साथ-साथ हरी सब्जियों को भी काफी क्षति पहुंचाई है । देखते-देखते सब्जियों का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया। सब्जियों की कीमतों में बेतहसा अचानक वृद्धि हुई है।सब्जियों के थोक एवम चिल्हर कीमतों पर एक नजर डाले तो परवल थोक मे 70 रुपए चिल्हर 80 रुपए इसी प्रकार अन्य सब्जियों के थोक एवम चिल्हर दामों पर नजर डाले तो, मूंगा 60- 80,भिड़ी 45 -60,मूली 5- 10,टमाटर 12 -15 अदरक 100- 120,लहसुन 130- 160 ,प्याज 20 -30 हरा मिर्च 40 -60 फूलगोभी 15 -20 खीरा 10 -15 शिमला मिर्च 45- 60 मशरूम 160 -180 गाजर 15- 20 लौकी 10- 15 पत्ता गोभी 12 -20 सलजम 20- 40 बैगन 10 -15 नेनुआ डोरका 35 -45 बरबटी 40 -60 हरा मटर 30 -40 धनिया 20 -30 करेला 40- 50 लालभाजी 10 -15 कुंभडा 25 -30 सेम 20 -30 बींस 30- 40 कि दर से बिक्री हो रही है। दो दिनों में में सब्जियों का भाव आसमान पर पहुंच गया है .इस संबंध में थोक एवं चिल्हर सब्जी विक्रेता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बारिश का यही हाल रहा तो खेतों की सब्जियां सड़ कर नष्ट हो जाएगी जिससे सब्जियों का भाव में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।