
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजन
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजन

आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (छ. ग. शासन) के मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (छ. ग.शासन ),जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) की उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। एवं प्रदेश के मुखिया के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर सरगुजा जिले के आदिवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी गई,, एवं राज्य प्रशासन एवं जिला प्रशासन के माध्यम से आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु नित नए-नए योजनाओं के द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास हेतु जिला प्रशासन को निरंतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरगुजा जिले में आदिवासियों के भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, इन्हीं योजनाओं के माध्यम से सरगुजा जिला के जनजातीय युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है, कमजोर वर्ग के आदिवासी समाज के व्यक्ति को व्यवसाय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है एवं कर्मठ छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की जा रही है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जिला प्रशासन को आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं उसे साकार करने हेतु बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा जिला प्रशासन आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने सरगुजा जिले क आत्मानंद विद्यालय के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज के बच्चे प्रशासन की योजनाओं के अनुसार सभी इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल में एडमिशन लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसके लिए अभिभावको को शुभकामनाएं प्रदान की एवं जिला प्रशासन के मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के जरिए कुपोषण की लड़ाई में आदिवासी समाज का अहम योगदान बताया।
जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आदिवासी युवक/ युवतियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की, दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया एवं कृषक आदिवासियों को ट्राली प्रदान कर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आदिवासी समाज के द्वारा अपनी संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत रखने हेतु समय-समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन कराए जाते हैं आदिवासी समाज के बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम स्थापित किया जा रहा हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने आदिवासी समाज के नवयुवक नवयुवतियो को उनकी पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर आगे बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं सरगुजा पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम से 200 से अधिक आदिवासी बालिकाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर समाज हेतु प्रोत्साहित करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सरगुजा जिले में सर्वाधिक 40 से अधिक युवक/ युवतियों को शासकीय नौकरी प्रदान की गई शासकीय नौकरी पाकर जनजातीय समाज के नवयुवक /नवयुवती काफी खुश नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान जिले के कर्मठ छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया एवं भविष्य में इसी तरह आगे बढ़कर राज्य एवं देश की सेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह एवं समस्त जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।











