
एसपी ने यातायात शाखा से संबंधित उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने 5 सितंबर को यातायात शाखा से संबंधित उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण रक्षित केन्द्र बेमेतरा में किया। एसपी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया तथा यातायात शाखा से संबंधित उपलब्ध संसाधनों का विशेष ध्यान रखने, समन शुल्क रसीद, मोटर वारंट पंजी, कैश बुक, ब्रिथएनालाईजर, कैमरा, विडियो कैमरा, स्पीड रडार गन, साउंड लेबल मीटर, लक्स मीटर, बाडी वार्म कैमरा, लाउण्ड हेलर, एवं अन्य यातायात शाखा के उपल्ब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया गया तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वालो एवं तय गति सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं बेनर/पोस्टर, प्रोजेक्टर एवं अंजोर रथ के माध्यम से स्कुल, कालेजो, हॉट/बाजारों में यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने एवं दोपहिया वाहन चलाते हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने एवं वाहन चंकिंग के दौरान आमजन से संयमित व्यवहार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, उप निरीक्षक अशोक तिवारी, एसपी रीडर विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र पांडेय, जितेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।